इन दिनों बॉलीवुड से लेकर टेलीविजन तक सेलेब्स की शादी का ट्रेंड देखा जा सकता है। एक के बाद एक सेलेब्स शादी के बंधन में बंधते नजर आ रहे हैं। कैटरीना-विक्की,अंकिता-विक्की, मौनी- सूरज, करिश्मा-वरुण की शादी के बाद अब फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की शादी की खूब चर्चा हो रही है। क्योंकि आज फरहान अख्तर अपनी लॉन्ग टाइम पार्टनर शिबानी दांडेकर से खंडेला स्थित एक फार्म हाउस में शादी कर ली है।
वैसे भी सेलेब्स की शादी का अलग ही क्रेज होता है, जो सभी के सिर चढ़कर बोलता है। यही वजह है कि फैन्स अपने पसंदीदा स्टार्स की शादी की एक झलक देखने के लिए बेताब रहते हैं। अगर आप भी फरहान अख्तर के फैन हैं, तो हम आपके साथ इन दोनों की शादी की खूबसूरत तस्वीरें साझा कर रहे हैं।
ऐसी रही है फरहान अख्तर की लव लाइफ
48 साल के फरहान अख्तर ने 41 साल की गर्लफ्रेंड शिबानी के साथ सात जन्मों के बंधन में बंध चुके हैं। दोनों की पहली मुलाकात साल 2015 में एक शो के दौरान हुई थी। पिछले लंबे समय से दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे। अक्सर सोशल मीडिया पर भी दोनों के रोमांस की झलक देखने को मिलती थी।
बता दें ये फरहान अख्तर की दूसरी शादी है। इससे पहले साल 2000 में उन्होंने ब्रिटिश इंग्लिश हेयरस्टाइलिस्ट अधुना भबानी से शादी की थी। लेकिन आपसी सहमति से दोनों ने 17 सालों के बाद अलग होने का फैसला लिया। फरहान और अधुना का 2017 में तलाक हो गया और दोनों के दो बच्चे हैं।
कपल की खूबसूरत वेडिंग फोटो
शिबानी दांडेकर की ब्राइडल लुक में सामने आई तस्वीर में बहुत खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने रेड कलर की ड्रेस पहनी है और सिर पर एक लॉन्ग दुपट्टा कैरी किया है, जिसमें सिंपल और खूबसूरत वर्क हुआ है और इसके साथ लाइट पिंक कलर भी मिक्स है। इस तस्वीर में वह अपने पति के साथ खड़ी हैं और लोगों से बात करती नजर आ रही हैं। साथ ही, इन्होनें अपने बालों को ओपन कर रखा है और बेहद सिंपल अंदाज में नजर आ रही हैं। वहीं, फऱहान चश्मा लगाए ब्लैक कलर के सूट में नजर आ रहे हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिबानी और फरहान हिंदू-मुस्लिम धर्म के अनुसार शादी न करके नए तरीके से शादी करेंगे। साथ ही अपनी शादी में मन्नतें पढ़ेंगे, जिसे उन्होंने खुद तैयार किया है और सामने आई तस्वीरों ने इस बात की भी पुष्टि कर दी है।
फरहान और शिबानी की हल्दी-मेहंदी सेरेमनी
View this post on Instagram
बता दें कि फरहान और शिबानी की कई दिनों से शादी की तैयारियां चल रही थीं। 17 फरवरी को हल्दी और मेहंदी के फंक्शन हो गए थे, जिसकी कुछ शानदार तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। इन दोनों के मेहंदी फंक्शन में कई सितारों ने शिरकत भी की थी। हालांकि, इन दोनों ने केवल अपने करीबी रिश्तेदारों को ही बुलाया था।