iPhone 13 के लिए flipkart लाया है एक जबरदस्त ऑफर, न्यू ईयर पर मिला भारी डिस्काउंट

iPhone 13 के लिए flipkart लाया है एक जबरदस्त ऑफर, न्यू ईयर पर मिला भारी डिस्काउंट

Flipkart New Year Biggest Deal Of iphone 13 : लोगों की ख्वाहिश होती है कि वह जल्दी से जल्दी अपने हाथों में आईफोन देख सकें. अगर आप भी आईफोन खरीदना चाहते हैं तो ये धमाकेदार डील ( Flipkat Biggest Deal For This New Year ) आपके काम की है. इस डील को अपनाकर आप अच्छी खासी बचत कर लेंगे. तो अगर आप भी आईफोन खरीदना चाहते हैं तो इस बार न्यू ईयर पर आपके लिए एक खास ऑफर है.

आईफोन एक ट्रेंडिंग प्रोडक्ट है जिनका बजट कम है तो वह iphone 14 ना लेकर आईफोन 13 एकदम उचित ऑफर में ले सकते हैं. हाल ही में फ्लिपकार्ट बिगेस्ट डील में iphone ( iphone 13 in cheapest rate on flipkart )  को लेकर एक ऑफर आया है जिसमें आप उसके ऑफर का अच्छा खासा फायदा उठा सकते हैं. फ्लिपकार्ट पर आईफोन किफायदी दामों में मिल रहा है. आप इस मॉडल को खरीद कर इसका अच्छा खासा फायदा उठा सकते हैं.

 

एप्पल आईफोन थर्टीन ब्लू 128 जीबी ( apple iphone 13 blue 128 GB ) की धमाकेदार डील केवल न्यू ईयर तक ही उपलब्ध है. इस डील के दौरान ग्राहक काफी बचत भी कर सकते हैं. यूं तो इस मॉडल की कीमत ₹62999 लिस्ट की गयी है लेकिन इसकी असल कीमत लगभग 70000 है. 9% कि छूट पर आप एप्पल का आईफोन आसानी से खरीद सकते हैं लेकिन अगर आपको फिर भी प्राइस ज्यादा लग रहे हैं तब भी आपको परेशान होने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है, आपके लिए एक और डील फ्लिपकार्ट ( biggest deal on flipkart ) पर मौजूद है.

अगर आप इतने रुपए देने में असमर्थ हैं. आप यकीन करें कि आप एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ उठा सकते हैं. इसमें आईफोन का एक और वैरीअंट है जिसमें आईफोन 13 के इस वेरिएंट पर ₹21900 का ऑफर दिया गया है जिसके बाद ग्राहकों को केवल ₹62000 चुकाने होंगे और एक्सचेंज करने के बाद जो भी रकम होगी, उतनी ही कम कर दी जाएगी. ऐसा करने के बाद ग्राहकों को केवल ₹41000 चुकाने पड़ेंगे. आपको बता दें कि यह जबरदस्त डील है जो ग्राहकों को काफी पसंद आ रही है.

Read More : 

रूम हीटर को रिप्लेस कर सकता है यह बल्ब, कर देगा पूरा कमरा गर्म

Muskan Baslas

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *