दीपिका पादुकोण से लेकर अनुष्‍का शर्मा तक, जानिए बॉलिवुड की सबसे अमीर ऐक्‍ट्रेसेस की Net Worth

Shilpi Soni
4 Min Read

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कई बार ये साबित कर चुकी हैं कि बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के मामले में वे भी अभिनेताओं से कम नहीं हैं। किसी फ़िल्म के हिट होने के लिए वे भी कड़ी मेहनत करती हैं। फ़िल्म इंडस्ट्री में किसी फ़िल्म के लिए एक्टर्स और एक्ट्रेसेस को मिलने वाली फ़ीस में भले ही काफ़ी अंतर हो लेकिन बॉलिवुड में कई अभिनेत्रियां ऐसी हैं, जो अपनी नेटवर्थ के मामले में एक्टर्स को टक्कर देती हैं। आइए जानें बॉलिवुड की सबसे अमीर हीरोइनों के बारे में….

ऐश्वर्या राय बच्चन

 

ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलिवुड की खूबसूरत और टेंलेंटिड ऐक्ट्रेस में शुमार हैं। उन्होंने बॉलिवुड में अपने करियर की शुरुआत क़रीब दो दशक पहले की थी। ऐश्वर्या राय बच्चन कई सुपरहिट फ़िल्में दे चुकी हैं। इसके साथ ही अपनी ख़ूबसूरती के बल पर ऐश्वर्या कई ग्लोबल फ़ैशन और ब्यूटी कॉन्टेस्ट का हिस्सा भी रह चुकी हैं। सेलेब्रिटीज़ नेट वर्थ की रिपोर्ट के मुताबिक़ ऐश्वर्या राय बच्चन की कुल संपत्ति क़रीब 100 मिलियन डॉलर की है। रिपोर्ट की मानें तो ऐश्वर्या राय बच्चन ने हेल्थ केयर कंपनी में अच्छा ख़ासा निवेश किया है।

अनुष्का शर्मा

बॉलिवुड की ‘परी’ अनुष्का शर्मा इंडस्ट्री की सबसे ज़्यादा पेड एक्ट्रेसेस की लिस्टमें शुमार हैं। एक्टिंग के साथ-साथ उनका ख़ुद का प्रॉडक्शन हाउस भी हैं। वह अपने प्रॉडक्शन हाउस से अब तक कई शानदार फ़िल्म और वेब-सीरीज रिलीज कर चुकी हैं। इसके साथ ही अनुष्का इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार प्लेयर और एक्स-कैप्टन विराट कोहली की पत्नी हैं। शाहरुख़ खान के साथ फ़िल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ से बॉलिवुड में कदम रखने वाली अनुष्का अब तक कई हिट फ़िल्में कर चुकी हैं। DNA की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उनकी नेट वर्थ 46 मिलियन डॉलर है। खबरों की मानें तो अनुष्का एक फिल्म के लिए करीब 15 करोड़ रुपये फीस लेती हैं।

प्रियंका चोपड़ा

बॉलिवुड से अपना स्टारडम हॉलिवुड तक लेकर जाने वाली प्रियंका चोपड़ा इंडस्ट्री की अमीर एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हैं। ये प्रियंका की मेहनत और डेडिकेशन का रिज़ल्ट है कि वो ख़ुद को ग्लोबल स्टार के तौर पर स्थापित कर पाई हैं। सेलेब्रिटी नेट वर्थ की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रियंका चोपड़ा की नेट वर्थ करीब 70 मिलियन डॉलर है। प्रियंका चोपड़ा को Bulgaria की ग्लोबल एंबेसडर के तौर पर नियुक्त किया गया है। निवेश की बात बात करें तो प्रियंका चोपड़ा ने कई टेक कंपनियों, हेयर केयर ब्रांड में अपना पैसा लगाया हुआ है। इसके साथ ही प्रियंका चोपड़ा ने न्यूयॉर्क में ‘सोना’ नाम का एक रेस्तरां भी खोला है।

करीना कपूर खान

करीना कपूर खान बॉलिवुड में कई सुपर हिट फ़िल्में दे चुकी हैं। इसके साथ ही करीना कपूर क़रीब 15 ब्रांड्स के लिए इंडोर्समेंट भी करती हैं। रिपोर्ट के अनुसार, करीना कपूर खान की नेटवर्थ करीब 60 मिलियन डॉलर की है। करीना कपूर खान बॉलिवुड ऐक्टर सैफ अली खान की पत्नी हैं।

दीपिका पादुकोण

बॉलिवुड इंडस्ट्री में दीपिका पादुकोण ने अपनी ऐक्टिंग और ख़ूबसूरती से एक ख़ास पहचान बनाई है। यही वजह है कि दीपिका पादुकोण बॉलीवुड में सबसे ज़्यादा फ़ीस लेने वाली ऐक्ट्रेस हैं। फ़िल्मों के साथ-साथ दीपिका पादुकोण कई बड़े इंटरनैशनल ब्रांड के साथ भी काम कर रही हैं। सेलेब्रिटी नेट वर्थ की रिपोर्ट की मानें तो दीपिका पादुकोण की नेटवर्थ 40 मिलियन डॉलर है। दीपिका पादुकोण की शादी बॉलिवुड ऐक्टर रणवीर सिंह से हुई हैं। दीपिका का ख़ुद का प्रॉडक्शन हाउस भी है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *