टाइगर श्रॉफ जैसा एक्शन-बॉम्ब इंडस्ट्री में लॉन्च करने वाले साजिद नाडियाडवाला ने अब एक और धमाका कर दिया है। ये तो सभी को पता है कि साजिद और टाइगर श्रॉफ अब एक बार फिर से साथ आ रहे हैं, ‘हीरोपंती 2’ के लिए, जो कि एक धमाका एक्शन एंटरटेनर होने वाली है। लेकिन पिछले दिनों महामारी के मामलों के फिर से बढ़ने के कारण जब थिएटर्स बंद हुए और फिल्मों की रिलीज़ टली, तो एक बार फिर से ये सवाल खड़ा हो गया कि अब ‘हीरोपंती 2’ कब रिलीज़ होगी?
अब साजिद नाडियाडवाला ने इस सवाल का जवाब दे दिया है और वो भी धमाके के साथ। टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया स्टारर ‘हीरोपंती 2’ का नया पोस्टर रिलीज़ करते हुए उन्होंने ये कन्फर्म कर दिया है कि उनकी फिल्म, अजय देवगन से टक्कर लेने के लिए तैयार है। कुछ ही दिन पहले अजय देवगन ने बॉलीवुड के ट्रेड पंडित तरण आदर्श को ये कन्फर्म किया था कि वो अपनी फिल्म ‘रनवे 34’ की रिलीज़ डेट नहीं बदल रहे और ये फिल्म शिड्यूल के हिसाब से ईद के मौके पर 29 अप्रैल 2022 को ही रिलीज़ होगी।
#Xclusiv… AJAY DEVGN STICKS TO EID RELEASE… There’s talk that #AjayDevgn *might* shift his directorial venture #Runway34 to a new date… However, #Ajay has clarified to me that there’s no change absolutely… #Runway34 is CONFIRMED for 29 April 2022 #Eid release. pic.twitter.com/hvDPoQ2ehn
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 3, 2022
अब ‘हीरोपंती 2’ की रिलीज़ डेट कन्फर्म हो जाने से बॉक्स-ऑफिस पर टाइगर श्रॉफ बनाम अजय देवगन मुकाबले का अखाड़ा तैयार हो चुका है। ‘हीरोपंती 2’ के नए पोस्टर के साथ शेयर की गई टैगलाइन की मानें तो तारा सुतारिया भी स्क्रीन पर एक्शन करती नज़र आ सकती हैं।
View this post on Instagram
‘हीरोपंती 2’ टाइगर श्रॉफ की डेब्यू फिल्म ‘हीरोपंती’ का सीक्वल है, जो 2014 में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म से टाइगर के साथ डेब्यू करने वालीं कृति सेनन भी बड़ी स्टार हैं और ये जोड़ी अब ‘गणपत’ में साथ नज़र आएगी।
पहले भी बड़ी फिल्मों की हो चुकी है टक्कर
अब यदि ये दोनों ही फिल्में एक ही साथ रिलीज होंगी तो जाहिर सी बात है कलेक्शन पर काफी असर पड़ेगा। ऐसा पहली बार नहीं है जब बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्में एक साथ टकराई हो । इससे पहले गदर और लगान भी एक साथ बॉक्स ऑफिस पर टकरा चुकी हैं। हालांकि दोनों ही फिल्मों ने बड़ी कमाई की थी। वहीं इसी साल सलमान की अंतिम और जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते का आमना-सामना हो चुका है। लिहाजा ये देखना होगा कि ईद के मौके पर अब जब ये दो फिल्में आमने सामने होंगी तो किसे सबसे ज्यादा ईदी दर्शक देंगे।