हीरोपंती-2 और रनवे 34 की रिलीज डेट आई सामने , एक साथ होगी टक्कर जानिए किसका पलड़ा है भारी?

Deepak Pandey
3 Min Read

टाइगर श्रॉफ जैसा एक्शन-बॉम्ब इंडस्ट्री में लॉन्च करने वाले साजिद नाडियाडवाला ने अब एक और धमाका कर दिया है। ये तो सभी को पता है कि साजिद और टाइगर श्रॉफ अब एक बार फिर से साथ आ रहे हैं, ‘हीरोपंती 2’ के लिए, जो कि एक धमाका एक्शन एंटरटेनर होने वाली है। लेकिन पिछले दिनों महामारी के मामलों के फिर से बढ़ने के कारण जब थिएटर्स बंद हुए और फिल्मों की रिलीज़ टली, तो एक बार फिर से ये सवाल खड़ा हो गया कि अब ‘हीरोपंती 2’ कब रिलीज़ होगी?‘हीरोपंती 2’ के नए पोस्टर से कन्फर्म हुई टाइगर श्रॉफ और अजय देवगन की टक्कर; फैन्स के लिए धमाकेदार होगी ईद 2022

अब साजिद नाडियाडवाला ने इस सवाल का जवाब दे दिया है और वो भी धमाके के साथ। टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया स्टारर ‘हीरोपंती 2’ का नया पोस्टर रिलीज़ करते हुए उन्होंने ये कन्फर्म कर दिया है कि उनकी फिल्म, अजय देवगन से टक्कर लेने के लिए तैयार है। कुछ ही दिन पहले अजय देवगन ने बॉलीवुड के ट्रेड पंडित तरण आदर्श को ये कन्फर्म किया था कि वो अपनी फिल्म ‘रनवे 34’ की रिलीज़ डेट नहीं बदल रहे और ये फिल्म शिड्यूल के हिसाब से ईद के मौके पर 29 अप्रैल 2022 को ही रिलीज़ होगी।

अब ‘हीरोपंती 2’ की रिलीज़ डेट कन्फर्म हो जाने से बॉक्स-ऑफिस पर टाइगर श्रॉफ बनाम अजय देवगन मुकाबले का अखाड़ा तैयार हो चुका है। ‘हीरोपंती 2’ के नए पोस्टर के साथ शेयर की गई टैगलाइन की मानें तो तारा सुतारिया भी स्क्रीन पर एक्शन करती नज़र आ सकती हैं।

‘हीरोपंती 2’ टाइगर श्रॉफ की डेब्यू फिल्म ‘हीरोपंती’ का सीक्वल है, जो 2014 में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म से टाइगर के साथ डेब्यू करने वालीं कृति सेनन भी बड़ी स्टार हैं और ये जोड़ी अब ‘गणपत’ में साथ नज़र आएगी।Ajay Devgn Promise Runway 34 Coming In Eid 2022 and Clash With Tiger  Shroff's Heropanti 2 - YouTube

पहले भी बड़ी फिल्मों की हो चुकी है टक्कर

अब यदि ये दोनों ही फिल्में एक ही साथ रिलीज होंगी तो जाहिर सी बात है कलेक्शन पर काफी असर पड़ेगा। ऐसा पहली बार नहीं है जब बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी फिल्में एक साथ टकराई हो । इससे पहले गदर और लगान भी एक साथ बॉक्स ऑफिस पर टकरा चुकी हैं। हालांकि दोनों ही फिल्मों ने बड़ी कमाई की थी। वहीं इसी साल सलमान की अंतिम और जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते का आमना-सामना हो चुका है। लिहाजा ये देखना होगा कि ईद के मौके पर अब जब ये दो फिल्में आमने सामने होंगी तो किसे सबसे ज्यादा ईदी दर्शक देंगे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *