IAS Renu Raj : हमारे देश में यूपीएससी एक ऐसी परीक्षा ( UPSC Exam ) है जो सबसे कठिन परीक्षाओं की लिस्ट में टॉप पर आती है. अगर कोई भी विद्यार्थी इस यूपीएससी की परीक्षा को क्वालीफाई कर लेता है तो उसे एक तरह से हमारे देश में बहुत सम्मान का दर्जा दिया जाता है. अपनी मेहनत के बल पर आईएएस बनना कोई आसान बात नहीं है. इसके लिए लोगों को दिन का चैन रात की नींद दोनों ही त्यागनी पड़ती हैं. ऐसा ही कुछ हुआ था आईएएस रेणु राज ( IAS Renu Raj ) के साथ, जिन्होंने अपनी मेहनत के बल पर डॉक्टरी को छोड़ कर IAS को चुना क्योंकि उन्हें भरोसा था कि वह अपनी मेहनत से इस एग्जाम को भी क्वालीफाई कर लेंगी. यही एक तरीका था जिससे उन्हें देश की सेवा ( civil services ) करने का मौका भी मिल सकता था
दूसरी शादी की तस्वीरें हुई वायरल
हाल ही में आईएएस रेणु राज की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. जिन्हें देखकर आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह दुल्हन बनी हुई है.
आपको बता दें कि उनकी शादी पहले भी हो चुकी थी.
यह उनकी दूसरी शादी है. एर्नाकुलम के एक मंदिर में रेनू राज ने श्रीराम वेंकटरमण ( IAS Renu Raj and shri ram venkatraman wedding pictures ) के साथ-साथ सात फेरे लिए.
अपने परिवार के सदस्यों का आशीर्वाद लेते हुए और भगवान को साक्षी मानकर दोनों ही शादी के बंधन में बन चुके हैं. रेनू राज ने अपनी शादी में ( IAS Renu Raj and shri ram venkatraman marriage ) बहुत कम मेहमानों को न्योता भेजा था.
श्रीराम वेंकटरमण बने दूसरे पति
जैसा कि आपको पहले भी बता चुके हैं कि श्रीराम वेंकटरमण की यह पहली शादी है जबकि रेनू राज पहले से ही शादीशुदा ( IAS renu raj second marriage ) थीं.
श्री राम साल 2012 के आईएएस बैच से थे वहीं दूसरी ओर रेणु राज 2014 के बैच की है. दोनों ने ही अपनी शादी का इनविटेशन लोगों को व्हाट्सएप पर भेजा था.
इस शादी में बहुत ही करीबी लोगों को ही बुलाया गया था. जहां एक ओर रेनू राज कोट्टायम की रहने वाली हैं वहीं दूसरी ओर श्रीराम वेंकटरमण कोच्चि से सम्बंध रखते हैं.
श्री राम पर लग चुके हैं कई आरोप
आपको बता दें कि श्रीराम वेंकटरमण पर पहले से ही कई आरोप लग चुके हैं.
खबरों के मुताबिक ऐसा कहा जाता है कि उनकी वजह से एक पत्रकार की मौत हो गई थी. उन पर काफी तेज गाड़ी चलाने के आरोप भी थे. साल 2019 में उन्हें इस सेवा से निलंबित भी किया गया था.
Read More :
शादी के बाद पूरी तरीके से टूट गई थी जेनिफर विंगेट, फिर जिंदगी ने लिया एक ऐसा मोड़ कि….