IND vs AUS: दिनेश कार्तिक की लगातार गलतियों से गुस्सा हुए कप्तान रोहित शर्मा, बीच मैदान में ही पकड़ ली गर्दन

Durga Pratap
2 Min Read

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में पहले टी-20 मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा है. T20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों को आईना दिखा दिया है. 209 रन का बड़ा लक्ष्य होने के बावजूद भी भारतीय गेंदबाज टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो पाए.

भारतीय टीम के अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने एशिया कप की तरह इस बार भी 19वें ओवर में जमकर रन लुटाए. लेकिन सबसे ज्यादा गलतियां विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने की.उमेश यादव के ओवर में दिनेश कार्तिक ने स्टिव स्मिथ के लिए कट बिहाइंड की अपील नहीं की. कप्तान रोहित शर्मा ने डीआरएस लिया और स्टीव स्मिथ आउट करार दिए गए.

इसी ओवर में ग्लेन मैक्सवेल के लिए एक बार फिर कट बिहाइंड की अपील की गई लेकिन दिनेश कार्तिक ने कोई रिएक्शन नहीं दिया. बार बार गलती करने पर रोहित शर्मा गुस्सा हो गए और दिनेश कार्तिक की गर्दन पकड़ ली. कैमरे में यह तस्वीर कैद होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

इस दौरान भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को 20 ओवर में 209 रन का लक्ष्य दिया. लेकिन भारतीय गेंदबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. उन्होंने इतना बड़ा लक्ष्य होने के बावजूद भी टीम को जीत नहीं दिलाई.

भुवनेश्वर ने 4 विकेट लेकर 52 रन दिए. चहल ने 1 विकेट लेकर 41 रन दिए. हषर्ल पटेल ने 4 ओवर में 49 रन ठुका दिए. उमेश यादव ने 2 ओवर में दो विकेट लेकर 35 रन दिए.लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 19.2 ओवर में बड़ी आसानी से जीत हासिल कर ली. इस बार दिनेश कार्तिक की गलतियों पर और कप्तान रोहित शर्मा काफी गुस्सा नजर आए. इन दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल रही है और यूजर्स तरह तरह के कमेंट कर रहे है.

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *