पहनावा देख लोग समझ रहे थे गंवार, जबकि सरोज कुमारी निकली आईपीएस अधिकारी

पहनावा देख लोग समझ रहे थे गंवार, जबकि सरोज कुमारी निकली आईपीएस अधिकारी

IPS Officer Saroj Kumari : भारत में यूपीएससी की परीक्षा बेहद कठिन परीक्षा मानी जाती है. यह परीक्षा काफी सावधानी से किसी कैंडिडेट का चुनाव करती है. जिससे वह पूरे डिस्ट्रिक्ट की कमान अपने हाथ में सम्भाल सके. यह परीक्षा कोई साधारण बच्चा पास नहीं कर सकता, इसके लिए दिमागी तौर पर काफी तैयार होना पड़ता है. यूपीएससी की परीक्षा देने वालों की संख्या काफी ज्यादा है. जबकि सीटें काफी कम, आज हम बात करेंगे सरोज कुमारी की, जिनके घर में खुशी का दोगुना माहौल है. आइए जानते हैं इनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें

गुजरात कैडर की तेजतर्रार आईपीएस

सरोज कुमारी गुजरात कैडेर की तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी हैं. कुछ ही दिनों पहले इनके घर में खुशी का काफी अच्छा माहौल था. दरअसल आपको बता दें सरोज कुमारी ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था और यह गुड न्यूज़ उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर लोगों के साथ भी शेयर की थी.

सरोज कुमारी के जुड़वा बच्चों में एक बेटा और एक बेटी है. जब सरोज कुमारी ने फेसबुक पर यह पोस्ट शेयर की तब उन्होंने कैप्शन में लिखा था कि “ईश्वर की कृपा से मुझे दो आशीर्वाद एक साथ प्राप्त हुए हैं, यह मेरे लिए खुशी का माहौल है” फिलहाल उनके बच्चों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है.

पूरा गुजरात ही नहीं बल्कि पूरा हिंदुस्तान उन्हें बधाइयां देने में लगा हुआ है.

सरोज कुमारी हैं राजस्थान की बेटी

सरोज कुमारी राजस्थान से हैं लेकिन जब उनका आईपीएस में सिलेक्शन हुआ तब उन्हें गुजरात कैडर मिला था. आज फिलहाल उनके घर में काफी खुशियां आ चुकी हैं. सरोज कुमारी अक्सर वर्दी में दिखती थी लेकिन जब उनके बच्चों का जन्म हुआ तो वह अपने संस्कार नहीं भूली, जन्म के वक्त व पारंपरिक ग्रामीण महिलाओं की तरह लहंगा और चुनरी पहनी हुई थी.

साल 2019 में सरोज कुमारी ने डॉ मनीष सैनी से शादी की थी. डॉ मनीष सैनी और सरोज कुमारी की बॉन्डिंग काफी अच्छी है. आपको बता दें कि सरोज कुमारी ने अपनी स्कूली शिक्षा भी सरकारी स्कूल से ही की है. जहां लोग कहते हैं कि सरकारी स्कूलों से पढ़कर कुछ नहीं किया जा सकता वहीं दूसरी ओर सरोज कुमारी लोगों के लिए मिसाल है.

वह साल 2011 के बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और वह एक ऐसी इकलौती आईपीएस अधिकारी हैं जिन्होंने माउंट एवरेस्ट फतह करने में काफी मुख्य भूमिका निभाई थी. सरोज कुमारी को covid 19 महिला योद्धा के पुरूस्कार से भी नवाजा गया है.

Read More : 

अमेरिका में हर साल मनाया जाता है श्रेया घोषाल का दिन, इसके पीछे भी है काफी दिलचस्प कहानी

Muskan Baslas

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *