Jitendra Kumar Net Worth : कोटा फैक्ट्री वेब सीरीज के जीतू भैया है काफी अमीर, लग्जरी गाड़ियां और महल जैसे घर के हैं मालिक

Jitendra Kumar Net Worth : दोस्तों कोटा फैक्ट्री वेब सीरीज के जीतू भैया को तो आप लोग जानते ही होंगे। इस वेब सीरीज में जीतू भैया ने काफी शानदार काम किया था और यह वेब सीरीज उन्हीं के चारों तरफ घूमती हुई नजर आती है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज में काम करने वाले इस एक्टर ने काफी फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया है और एक जाने-माने नाम बन गए हैं।
अपनी मेहनत के चलते इन्होंने काफी पैसा भी कमाया है और आज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर काम करने वाले कलाकारों में काफी अमीर शख्स की लिस्ट में इनका नाम आता है। आज हम जीतू भैया ऊर्फ जितेंद्र कुमार की नेटवर्क और उनके आलीशान शौक तथा गाड़ियां और घरों के बारे में आपको बताने वाले हैं।
Jitendra Kumar Net Worth : पैसा कमाने के लिए ऐसा करते है काम
जितेंद्र कुमार एक कलाकार है और वह अपनी एक्टिंग के बदौलत अपना घर परिवार चलाते हैं जीतू भैया को ज्यादातर वेब सीरीज में ही देखा जाता है। उन्होंने काफी शानदार काम करते हुए कई हिट वेब सीरीज दी है और हाल ही में उन्होंने पंचायत नामक एक वेब सीरीज में भी काम किया है जिसके 8 एपिसोड शूट किए हैं इसके लिए उन्होंने 4 लाख रुपए की रकम मांगी है। वेब सीरीज में काम करने के अलावा जीतू भैया कई ब्रांड्स के प्रमोशन भी करते हैं। जिनमें बीमा देखो और बिंगो प्रमुख है और इनसे भी वे काफी मोटी कमाई करते हैं। जीतू भैया के नेटवर्थ की बात करें तो इनके पास 7 करोड रुपए के लगभग की नेटवर्थ है।
जीतू भैया को गाड़ियों का काफी शौक है और महंगी महंगी गाड़ियां रखना इन्हें काफी पसंद है। इनके पास 88.18 लाख रुपए की मर्सिडीज बेंज जीएलएस 350डी है और इसके अलावा 82.10 लाख रुपए की मर्सडीज बेंज ई क्लास और एक 48.50 लाख रुपए की टोयोटा फॉरच्यूनर है।
Jitendra Kumar Net Worth : आलीशान घर में रहते है जितेंद्र कुमार
जितेंद्र कुमार मुंबई में एक आलीशान घर में रहते हैं जिसमें वे अपने परिवार के साथ काफी सुकून से जिंदगी बिताते हैं। उनका घर इतना लग्जरी है कि उसमें उनके जरूरत थी और उनके आराम तथा शौक पूरे करने की काफी चीजें मौजूद है उन्हें किसी चीज के लिए बाहर जाने की जरूरत ही नहीं पड़ती है।
तो देख लिया आपने आपके जीतू भैया कितने अमीर हैं। आपको अगर हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है और आपको और भी ऐसे आर्टिकल्स चाहिए हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें और हमारे इस आर्टिकल के बारे में भी बताएं।