जूही चावला की बेटी हैं माँ के जैसी, जल्द ही आ सकती हैं बॉलीवुड की फिल्मो में

Muskan Baslas
4 Min Read
Juhi chawla daughter

Juhi Chawla Daughter Jahnvi Mehta : यूं तो जूही चावला अपने समय की सबसे ज्यादा चुलबुली एक्ट्रेस रही हैं. उनके ज्यादातर किरदार में वह अपनी चुलबुली अदाओं से दर्शकों का मन मोह लेती थीं. उस दौर में उन्होंने काफी दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया था लेकिन एक समय के बाद जूही चावला ने बॉलीवुड ( bollywood actress juhi chawla ) को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया और फिर उन्होंने एक बिजनेस जय मेहता के साथ सात फेरे लिए थे आज जूही चावला के दो बच्चे हैं जिसमें एक बेटा और एक बेटी है.

जूही चावला और जय मेहता के बेटे का नाम अर्जुन मेहता ( juhi chawla son arjun mehta ) है वहीं उनकी बेटी का नाम जानवी मेहता ( juhi chawla daughter jahnvi mehta ) है. हालांकि उनके दोनों ही बच्चे लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं. उनके बेटे कैमरा के सामने बहुत कम नजर आते हैं लेकिन उनकी बेटी कभी-कभी स्पॉट की जा चुकी हैं.जब जब उनकी बेटी लाइमलाइट में आई है तब तब उन्होंने काफी सुर्खियां भी बटोरी हैं.

Juhi Chawla Family

जूही चावला की बेटी है खूबसूरत

आपको बता दें कि जूही चावला की बेटी जानवी देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत है. वह बिल्कुल अपनी मां की तरह दिखती है. हालांकि वह अपनी मां की तरह ऐक्टिंग का करिअर नहीं चुनना चाहती है.

Juhi Chawla and her daughter

वह हमेशा से ही स्पोर्ट्स की दीवानी रही हैं. जाह्नवी का कहना है कि वह एक अच्छी राइटर बनना चाहती हैं. जूही चावला सोशल मीडिया ( juhi chawla on social media ) पर अपनी फैमिली की पिक्चर ज्यादा शेयर करती रहती हैं.

Juhi Chawla and her daughter

आज भी लोग जूही चावला की एक स्माइल पर फिदा हो जाते हैं. बीते दिनों में Juhi chawla ने जानवी मेहता के साथ कुछ पिक्चर शेयर की थी जब उनके बेटे अर्जुन मेहता का जन्मदिन था. उस दिन जूही चावला ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ काफी सारे मोमेंट शेयर किए थे.

Juhi Chawla and her daughter

जानवी है बेहद पढ़ाकू

एक इंटरव्यू के दौरान जूही चावला से उनके बेटे और बेटी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उनकी बेटी जाह्नवी तो काफी पढ़ाकू है उसे किताबें बहुत ज्यादा पसंद है.

Juhi Chawla and her daughter

वह अपने पापा से हमेशा कहती थी कि वह एक राइटर बनेगी. हालांकि ये भी एक बहुत बड़ा सच है कि कुछ सालों पहले उसने कहा था उसे मॉडलिंग करनी है. फिलहाल जूही चावला की बेटी जानवी मेहता सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर भी है.

 

Juhi Chawla and her daughter

वह काफी क्यूट पिक्चर अपलोड करती हैं. यूजर्स हमेशा कहते हैं कि यह दूसरी जूही चावला है. हर कोई उन्हें जूही चावला की कॉपी बताता है. उनके पोस्ट पर आपको काफी सारे कमेंट भी देखने को मिलेंगे जिसमें उन्हें जूही चावला की तरह ही बताया गया है. अब देखना यह है कि जूही चावला की बेटी एक्टिंग में हाथ आजमाती है या फिर किसी और प्रोफेशन से खुद को जोड़ती है.

Read More : 

Agra Metro Rail Project : आगरा में आज पहली मेट्रो का होगा ट्रायल, जानिए क्या रहेगी विशेषताएं

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *