कंगना रनौत ने एक बार फिर आलिया को लिया आड़े हाथों, कहा ‘पापा की परी’ और ‘फिल्म माफिया’ की ना देखें फिल्म

Deepak Pandey
3 Min Read

कंगना ने कई मौकों पर बॉलीवुड के मेगास्टार्स को आड़े हाथों लिया है। भले ही उन्हें कोई तगड़ा जवाब ना मिला हो लेकिन वो कभी भी अपना मुंह बंद रखने के मूड में नहीं दिखाई देती है। वो अक्सर अपने बयानों से लोगों का ध्यान खींचती रहती है। कंगना ने सुशांत सिंह राजपूत केस में नेपोटिज्म को लेकर करण जौहर, सलमान खान, रणबीर कपूर और भट्ट फैमिली को काफी कुछ कहा था।

कई बार तो वो सीधे राजनेताओं के खिलाफ भी आग उगलती देखी जाती है। ऐसे में ये कहना बड़ी बात नहीं होगी कि आने वाले दिनों में कंगना किसी राजनीतिक पार्टी को ज्वाइन करके फिर भरे मंच से लोगों पर सवाल उठाती नजर आए।Alia Bhatt VS Kangana Ranaut | Netizens Compare Gangubai Kathiwadi Teaser  Thalaivi Teaser - YouTube

फिलहाल बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में हैं। करण जौहर हो या फिल्म इंडस्ट्री के बड़े लोग, एक्ट्रेस किसी के भी खिलाफ कुछ भी लिखने और बोलने से पीछे नहीं हटती। हाल में कंगना ने खुल कर दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘गहराइयां’ की जमकर बुराई की थी। एक्ट्रेस ने कहा था-‘बुरी फिल्में बुरी ही होती हैं।

कोई भी स्किन शो या पोर्नोग्राफी इसे बचा नहीं सकती है….यह मूल तथ्य है कोई गहराइयां वाली बात नहीं है।‘ वहीं अब एक्ट्रेस ने आलिया भट्ट की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की रिलीज़ से पहले ही इसका रिव्यू दे दिया है।

कंगना रनौत ने आलिया भट्ट या उनकी इस शुक्रवार रिलीज़ होने वाली फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के रिलीज़ से पहले ही लोगों से न देखने की बात कह दी है। कंगना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पोस्ट करते हुए लिखा है- इस शुक्रवार को 200 करोड़ बॉक्स ऑफिस पर जल कर राख हो जायेंगे….

एक पापा (मूवी माफिया डैडी) की परी (जो ब्रिटिश पासपोस्ट रखना पसंद करते हैं) के लिए क्योंकि पापा साबित करना चाहते हैं कि रोमकॉम बिम्बो एक्टिंग कर सकती है। सबसे बड़ी कमी फिल्म गलत कास्टिंग है। ये नहीं सुधरेंगे कोई आश्चर्य नहीं कि स्क्रीनर्स स्क्रीन साउथ और हॉलीवुड फिल्मों की तरफ जा रहे हैं। बॉलीवुड की किस्मत ख़राब है जब तक फिल्म माफिया के पास शक्ति है।’

आगे कंगना ने बॉलीवुड माफिया डैडी पापा पर फिल्म इंडस्ट्री का कल्चर ख़राब करने और डायरेक्टर्स को गुमराह करने का आरोप लगाया है। एक्ट्रेस ने कहा कि ऐसे लोगों को एंटरटेन करना बंद कर देना चाहिए। इस शुक्रवार रिलीज़ में एक बड़े हीरो और एक बड़े डायरेक्टर के माफिया द्वारा गुमराह किया गया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *