कपिल शर्मा के हाथ लगा अब तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट, जानकर खुशी से झूम उठेंगे फैंस

Shilpi Soni
4 Min Read

दुनियाभर में मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नजर आए थे। जिसके बाद कपिल अब बहुत जल्द बड़े पर्दे पर भी वापसी करने वाले हैं। लेखक-निर्देशक नंदिता दास की अगली फिल्म के हीरो कपिल शर्मा होने वाले हैं।

अपनी कॉमिक टाइमिंग से लाखों दिलों पर कब्जा जमाने वाले कपिल शर्मा के हाथ बड़ा प्रोजेक्ट लगा है। दरअसल, कपिल शर्मा अब एक नई फिल्म पर काम करने वाले हैं उनके साथ बॉलिवुड की एक दिग्गज एक्ट्रेस भी नजर आएंगी। इस बात का खुलासा मशहूर फिल्म क्रीटीक तरण आदर्श ने अपने एक पोस्ट के जरिए किया है।

नंदिता दास की फिल्म में आएंगे नजर

नेटफ्लिक्स सीरीज के बाद नंदिता दास की फिल्म में धमाका करने जा रहें हैं कपिल शर्मा, निभाएंगे लीड रोल

मशहूर फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी… तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक ‘कपिल शर्मा एक्टिंग में फिर से एंट्री करने वाले हैं। नंदिता दास की डायरेक्टेड फिल्म में कपिल शर्मा फूड डिलीवरी राइडर का रोल निभाएंगे। इस फिल्म का नाम तो अभी तय नहीं हुआ है लेकिन इतना जरूर है कि इस फिल्म में शहाना गोस्वामी कपिल शर्मा की पत्नी का रोल निभाएंगी।’

तरण ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से सेल्फी ट्वीट की है। इस सेल्फी में कपिल शर्मा, नंदिता दास और गिन्नी चतरथ भी नजर आ रहे हैं। ये तीनों सेल्फी में हंसते मुस्कुराते दिखाई दिए।

फिल्म को लेकर कपिल शर्मा कहते हैं, “मैं इस प्रोजेक्ट को लेकर बहुत एक्साइटेड हूं.. इसलिए नहीं कि मैं एक फिल्म कर रहा हूं बल्कि इसलिए कि मैं नंदिता दास की फिल्म कर रहा हूं जिन्हें मैंने एक एक्टर और डायरेक्टर दोनों के रूप में देखा है। उनके पास चीजों को देखने का एक बहुत ही अलग और गहरा नज़रिया है। इसलिए एक एक्टर के रूप में मेरा काम सिर्फ वही करना है, जो वो मुझसे कहती हैं। उनका काम मेरे काम से बहुत अलग है और मुझे खुशी है कि दर्शकों को मेरी एक नयी साइड देखने को मिलेगी।”

दो फिल्मों में आ चुके नजर

Kis Kisko Pyaar Karoon Songs Download - Free Online Songs @ JioSaavn

कपिल शर्मा इससे पहले दो फिल्मों में नजर आ चुके है। पहली फिल्म का नाम ‘किस किस को प्यार करूं’ और दूसरी फिल्म का नाम ‘फिरंगी’ है। इन दोनों फिल्मों की चर्चा तो खूब हुई लेकिन दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरीं। इसके बाद कपिल किसी भी फिल्म में नहीं दिखे। ऐसे में ये खबर कपिल के फैंस के लिए किसी बड़ी खुशखबरी से कम नहीं है।

‘आई एम नॉट डन येट’  में आए नजर

आपको बता दें, ‘द कपिल शर्मा शो’ के अलावा कपिल हाल ही में नेटफ्लिक्स के शो ‘आई एम नॉट डन येट’ में भी नजर आए थे। इस शो में कपिल ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई राज खोले थे। यहां तक कि कई विवादों के बारे में भी बात की थी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *