इन दिनों कई सेलेब्रिटीज की शादी को लेकर जबरदस्त चर्चाएं हैं. वहीं, अब मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना भी दुल्हन बनने को तैयार हैं. टीवी की ‘नागिन’ से बॉलीवुड तक का सफर तय कर चुकीं करिश्मा तन्ना जल्द ही अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड संग ब्याह रचाने वाली हैं.
वहीं, बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस ने पपराजी को अपनी शादी की डेट भी बता दी है. बता दें कि ऐसी अफवाहें हैं कि करिश्मा काफी समय से रियल-एस्टेट बिजनेसमैन वरुण बानगेरा को डेट कर रही हैं और अब दोनों ने शादी का फैसला लिया है.
करिश्मा ने बताई शादी की तारीख
दरअसल, करिश्मा तन्ना हाल ही में मुंबई के एक कैफे के बाहर स्पॉट की गईं. इस दौरान पैपराजी ने उनसे शादी को लेकर सवाल कर डाला. इस पर एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी शादी की तारीख 5 फरवरी पक्की की गई है.
इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि 6 फरवरी को अपना वेडिंग रिसेप्शन देने वाली हैं. हालांकि, एक्ट्रेस ने अभी तक सोशल मीडिया पर ऑफिशियली शादी को लेकर कोई ऐलान नहीं किया है. देखें वायरल हो रहा करिश्मा का ये वीडियो-
View this post on Instagram
सगाई की अफवाहें
बता दें कि इससे पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि एक्ट्रेस ने अपने परिवार और कुछ क्लोज लोगों के साथ 12 नवंबर को वरुण बंगेरा से सगाई कर ली थी. वहीं, अब फैंस को उनकी शादी का इंतजार है.