तलाक के बाद हटाया “खान” सरनेम, लोगों ने मलाइका अरोड़ा को कहा बुरा भला

Muskan Baslas
4 Min Read
malaika arora with arjun kapoor and ex husband arbaaz khan

Malaika Arora Divorce Case : बॉलीवुड की अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा जितनी अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में रहती हैं उतना ही वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों ( malaika arora  ) में बनी रहती हैं. उन्हें बॉलीवुड की सबसे फिट अभिनेत्री कहा जाता है वहीं दूसरी ओर उनके रिलेशनशिप को लेकर लोग अलग-अलग तरह की बातें भी करते हैं. हालांकि काफी समय से मलाइका अरोड़ा लोगों द्वारा ट्रोल की जा रही हैं. 23 साल पहले मलाइका अरोड़ा ने सलमान खान के भाई अरबाज खान ( malaika arora and arbaaz khan ) के साथ सात फेरे लेने का फैसला लिया था. लेकिन साल 2017 में उन दोनों के तलाक ( malaika arora and arbaaz khan divorce ) की खबर सामने आने लगी. फैंस इन बातों से काफी ज्यादा नाराज थे लेकिन मलाइका अरोड़ा ने किसी की एक नहीं सुनी थी.

malaika arora and arbaaz khan

मलाइका अरोड़ा ने की तलाक पर बात

आपको बता दें कि इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2023 के इंटरव्यू में मलाइका अरोड़ा ( malaika arora interview )  से कई सवाल पूछे गए. इंटरव्यू में उनसे पूछा गया था कि उनकी सफलता का श्रेय किसको जाता है?

malaika arora

मलाइका अरोड़ा ने जवाब में कुछ ऐसे बयान दे दिए कि दर्शक उन्हें फिर से ट्रोल करने लगे. उन्होंने कहा कि – “मेरे पास बहुत ज्यादा पॉपुलर सरनेम था जिसका मुझे काफी ज्यादा फायदा भी हुआ है. लेकिन मुझे नहीं लगता कि सब कुछ वही सरनेम था. मैं जिंदगी में और भी कुछ करना चाहती थी. मैं चाहती थी कि मेरिड सरनेम होने के बावजूद भी मैं अपना काम खुलकर कर पाऊं और मैंने इसके लिए काफी कड़ी मेहनत भी की है. जिस दिन मेरे हाथ से मेरा सरनेम चला गया था उस दिन मुझे मेरे मायके का सरनेम वापस मिला, तब इस सरनेम के साथ मैंने अपना काम फिर से जारी कर दिया था.”

malaika arora

सरनेम को छोड़कर हुआ दुख

मलाइका अरोड़ा ने इंटरव्यू में यह भी बताया कि लोगों ने इस बात के लिए उनसे काफी कुछ भला बुरा कहा है. लोगों ने यहां तक कहा था कि वह यह सरनेम छोड़कर काफी बड़ी गलती कर रही हैं.

malaika arora with arjun kapoor

उन्होंने कहा कि –” मुझे कभी यह नहीं लगा कि सरनेम का जीवन में इतना ज्यादा महत्व होता है हालांकि मैं खान परिवार में सभी सदस्यों का काफी ज्यादा सम्मान करती हूं कि उन्होंने इतने सालों तक मुझे इतना प्यार दिया. मैं अभी भी उस परिवार का कहीं ना कहीं एक हिस्सा हूं क्योंकि मेरा एक बच्चा भी है लेकिन जब मैं अर्जुन कपूर से मिली तब उसने मुझे एहसास दिलाया कि मेरी खुद की भी एक पहचान है. मैं अपने रिश्ते को लेकर कोई और बयान नहीं देना चाहती. लोगों ने मुझसे काफी बोला कि तुमने तलाक क्यों लिया, लेकिन यह बात सिर्फ मैं और अरबाज ही जानते हैं. मैं लोगों से बस इतना ही कहना चाहूंगी कि अगर आप प्यार में हैं तो इस चीज की कभी कोई उम्र नहीं होती है. “

Read More : 

रणबीर-श्रद्धा कपूर की जोड़ी ने पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा, सोमवार को आई गिरावट

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *