Neeta Ambani : भारत के सबसे रईस व्यक्तियों की बात की जाए तो मुकेश अंबानी का नाम सबसे पहले पायदान पर आता है. आज हम आपको मुकेश अंबानी की पत्नी यानी नीता अंबानी ( neeta ambani ) के बारे में कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं. यूं तो मुकेश अंबानी और नीता अंबानी को सबसे बेस्ट कपल माना जाता है और यह भी कहा जाता है कि वह भारत का सबसे अमीर व्यक्ती की पत्नी हैं लेकिन उन्होंने एक छोटे से घर से अंबानी ( neeta ambani family ) के घर तक का सफर किस तरीके से तय किया, आइए जानते हैं.
नीता अंबानी का जन्म 1 नवंबर 1963 को हुआ था. नीता अंबानी के पिता ( neeta ambani father ) का नाम रविंद्र भाई दलाल है. इनकी मां का नाम ( neeta ambani mother ) पूर्णिमा दलाल है.
नीता अंबानी ने कॉमर्स स्ट्रीम से ग्रेजुएशन पूरा किया है. नीता अंबानी की एक बहन ( neeta ambani sister ) धीरूभाई अंबानी के इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाने जाती थी. तभी से धीरूभाई अंबानी के बारे में आपको बता दें कि नीता अंबानी ने भरतनाट्यम की शिक्षा भी ली हुई है.
एक बार की बात है कि स्कूल में परफॉर्मेंस चल रहे थे. तब धीरूभाई अंबानी उस परफॉर्मेंस को देखने पहुंचे जहां पर उन्होंने नीता अंबानी को भरतनाट्यम करते हुए देखा.
उन्हें नीता अंबानी उसी वक्त पसंद आ गई थीं और उन्होंने नीता के उनके पिता से अपने छोटे बेटे मुकेश अंबानी के लिए उनका हाथ मांग लिया और दोनों की शादी ( neeta ambani and mukesh ambani marriage ) तय कर दी गई. जब शादी तय हुई तब नीता अंबानी सिर्फ 22 साल की थीं.
आज नीता अंबानी धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की फाउंडर ( neeta ambani founder of dhirubhai ambani international school ) होने के साथ-साथ वह मुंबई में स्कूल की चेयरमैन भी हैं. इसके साथ-साथ वह रिलायंस फाउंडेशन में भी अपनी पूरी भूमिका निभाती हैं.
नीता अंबानी क्रिकेट में भी रुचि रखती हैं. वह आईपीएल क्रिकेट टीम मुंबई इंडियंस की ओनर भी हैं. नीता अंबानी और मुकेश के 3 बच्चे हैं जिनमें से आकाश अंबानी और ईशा अंबानी की शादी हो चुकी है.
वहीं दूसरी ओर उनके सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी भी अपनी इंगेजमेंट को लेकर काफी चर्चा में हैं. अनंत अंबानी की इंगेजमेंट भारत के एक अच्छे बिजनेसमैन की बेटी राधिका मर्चेंट के साथ हुई है.
Read More :
जानिए बॉलीवुड के चॉकलेट बॉय कहे जाने वाले कार्तिक आर्यन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें