kartik aryan : कार्तिक आर्यन ( kartik aryan ) बॉलीवुड के एक ऐसे अभिनेता है जिन्हें कूल डूड भी कहा जाता है. आपको बता दें कार्तिक आर्यन मध्य प्रदेश के ग्वालियर से हैं. 22 नवंबर को जन्मे कार्तिक आर्यन का सही नाम कार्तिक तिवारी है. फिल्मों में आने के बाद उन्होंने कार्तिक तिवारी ( kartik aryan real name ) से अपना नाम कार्तिक आर्यन कर लिया. उनके माता पिता पेशे से डॉक्टर हैं.
कार्तिक की शुरुआती स्कूली शिक्षा एक जाने माने स्कूल से हुई थी लेकिन पढ़ाई में उनका ज्यादा रुचि नहीं थी. वह हमेशा से ही एक्टिंग में जाना चाहते थे. कॉलेज की पढ़ाई के साथ-साथ वह ऐक्टिंग भी सीखने लगे. मुंबई का एक एक्टिंग स्कूल ज्वाइन किया एक्टिंग स्कूल जॉइन करने के बाद भी उन्होंने 3 साल तक स्ट्रगल किया.
और 3 साल के बाद कार्तिक को फाइनली पहला ब्रेक मिला. पहले ही ब्रेक में उन्होंने एक बड़ी सफलता हासिल कर ली.
उनकी डायलॉग डिलीवरी स्टाइल काफी बेहतर थी. कार्तिक ने जब तक अपने घर वालों को कुछ नहीं बताया था लेकिन जब उन्हें ( kartik aryan first film ) पहली फिल्म “प्यार का पंचनामा” मिली तब उन्होंने घरवालों से इस बारे में बात की.
आपको बता दें कार्तिक ने बायोटेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग की है. उन्होंने फिल्म “प्यार का पंचनामा” से पहला डेब्यू किया था. यह फिल्म साल 2011 की सबसे हिट फिल्म साबित हुई थी. इस फिल्म को युवा वर्ग ने काफी ज्यादा पसंद किया. उसके बाद कार्तिक ने कई कॉमेडी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया था.
उनकी एक फिल्म “सोनू के टीटू की स्वीटी” भी काफी हिट गई थी.” लुक्का चुप्पी” में भी कृति सेनन के साथ उनके लुक को काफी पसंद किया गया. आपको बता दें कि कार्तिक आर्यन की फिल्म “धमाका” भी जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में एक वह एक जर्नलिस्ट की भूमिका निभा रहे हैं.. यूं तो बॉलीवुड का यह चॉकलेट बॉय काफी धूम मचा रहा है और लड़कियों का चहेता बना हुआ है.
उन्हें उनके अभिनय के लिए इतना नहीं जाना जाता जितना उन्हें उनकी डायलॉग डिलीवरी के लिए जाना जाता है. उनकी सभी फ़िल्मों को काफी पसंद किया गया था. “भूल भुलैया टू” मूवी में भी कार्तिक की एक्टिंग को काफी ज्यादा पसंद किया गया था.
Read More ;
यह थी काजोल के जीवन की अनसुनी दास्तान, जिसे सुनकर आप भी रह जाएंगे हैरान