हेरा फेरी ही नहीं इन कॉमेडी फिल्मों की सीरीज को भी लोगों ने किया है बेहद पसंद

Durga Pratap
4 Min Read

इन दिनों बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्शन फिल्मों से ज्यादा कॉमेडी फिल्म को पसंद किया जाता है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि हेरा फेरी और गोलमाल जैसी फिल्मो की सीरीज को भी लोगों ने बेहद प्यार दिया है। आज हम उस लिस्ट के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसमें कॉमेडी फिल्मों की सीरीज को भी बेहद पसंद किया है। यहां तक कि उन फिल्मों के लिए लोग अपना कामकाज सब छोड़ कर उस फिल्म को देखना पसंद करते हैं।

हेरा फेरी

हेरा फेरी 

बॉलीवुड इंडस्ट्री में 2000 में आई ‘हेराफेरी’ फिल्म को लोग बेहद पसंद करते हैं। यहां तक कि आज भी इस फिल्म को देखना लोगों को पसंद है। ‘हेरा फेरी’ फिल्म के बाद उसका सेकंड पार्ट यानी ‘फिर हेरा फेरी’ फिल्म को भी लोगों ने बेहद पसंद किया गया। यहां तक कि उस फिल्म को देखकर लोग खुद के हंसी पर काबू तक नहीं कर पाए। इन दिनों खबर आ रही है कि ‘हेरा फेरी पार्ट 3’ भी हमें जल्दी ही देखने को मिलेगी और ये खबर सुनने के बाद लोग इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार भी कर रहे हैं।

धमाल 

‘धमाल’ फिल्म में हमें कई सारे स्टार एक साथ काम करते हुए नजर आए थे। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि लोगों को यह फिल्म इतनी पसंद आई थी कि अब तक इस फिल्म के तीन पार्ट आ चुके हैं जैसे की ‘धमाल’, ‘डबल धमाल’ और ‘टोटल धमाल’।

वेलकम 

साल 2007 के दौरान अक्षय कुमार की फिल्म ‘वेलकम’ भी लोगों के दिलों में खास जगह बना चुकी है। यहां तक कि लोगों को यह फिल्म इतनी पसंद आई थी बॉक्स ऑफिस पर इसका अच्छा असर देखने को मिला था।लेकिन देखा जाए तो जब ‘वेलकम बैक’ फिल्म आए तो उसमें अक्षय कुमार की जगह जॉन अब्राहम नजर आए। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि ‘वेलकम बैक’ को भी लोगों ने बेहद पसंद किया है।

मुन्ना भाई एमबीबीएस 

‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ फिल्म से लोगों की कई सारी भावनाएं जुड़ी हुई है। इस फिल्म में संजय दत्त की एक्टिंग को लोगों ने बेहद पसंद किया। यहां तक कि यह फिल्म लोगों को इतनी पसंद आई कि इस का सेकंड पार्ट यानी कि ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ भी जल्द ही रिलीज हुई और इस फिल्म को भी लोगों ने बेहद प्यार दिया।

हाउसफुल 

‘हाउसफुल’ एक ऐसी फिल्म है जिसके लगातार एक के बाद एक चार पार्ट लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाते चले आए हैं। देखा जाए तो ‘हाउसफुल’ फिल्म के अब तक 4 पार्ट रिलीज हो चुके हैं और चारों ने ही बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छी कमाई करते हुए लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है।

गोलमाल 

‘गोलमाल’ फिल्म रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट की थी। यहां तक कि यह फिल्म लोगों को इतनी पसंद आई कि अब तक रोहित शेट्टी ने इस फिल्म के 4 भाग रिलीज कर दिए है। इस फिल्म में कमाल की कॉमेडी देखने को मिली थी। यहां तक कि इन फिल्मों को देखकर लोग खुद की हंसी पर काबू तक नहीं कर पा रहे थे।

Share This Article
Leave a comment