एक बार फिर ANGRY YOUNG MAN की अमिताभ ने की यादें ताजा, सोशल मीडिया में पोस्ट किया वीडियो

एक बार फिर ANGRY YOUNG MAN की अमिताभ ने की यादें ताजा, सोशल मीडिया में पोस्ट किया वीडियो

दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन अपनी नई इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने अंदर के एंग्री एंग मैन को चेस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि 79 वर्षीय एक्टर, जल्द ही फिल्म झुंड में दिखाई देने वाले हैं और उन्होंने अपने इसी प्रोजेक्ट के सेट से खुद की तस्वीर को शेयर किया है। बिग बी इस फिल्म में फुटबॉल कोच की भूमिका निभा रहे हैं और इस फिल्म को डायरेक्टर नागराज पोपटराव डायरेक्ट कर रहे हैं। यह फिल्म विजय बारसे की जिंदगी पर आधारित है, जो नागपुर की NGO स्लम सॉकर के फाउंडर हैं।Amitabh bachcan reached Nagpur for Jhund shooting - Hindi Filmibeat

अपनी इस पोस्ट में बिग बी ब्लैक ट्रैकसूट में दिखाई दे रहे हैं और एक बड़े से ग्लास वॉल को तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं। अपनी तस्वीर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ’53 साल के बाद और 80 की उम्र में। कुछ चीजें ऐसी होती हैं जो कभी नहीं बदलती हैं। एक्शन’। अमिताभ बच्चन की इस तस्वीर पर बॉलीवुड सेलेब्स भी रिएक्ट कर रहे हैं और फैंस को भी उनकी ये तस्वीर काफी पसंद आ रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan)

एक फैन ने उनकी तारीफ करते हुए लिखा, ‘क्या बात है’। वहीं एक अन्य ने लिखा, ‘उम्र तो केवल एक नंबर ही है, सही कहा ना सर’। वहीं अन्य ने लिखा, ‘मेरे लिए बॉलीवुड का मतलब है अमिताभ बच्चन और आप सही में एक बहुत ही अच्छे एक्टर हैं, जो किसी भी फिल्म इंडस्ट्री को आज तक मिले हैं। सही में आप बहुत इंस्पायरिंग हैं’। एक अन्य ने लिखा, ‘इसका कैप्शन होना चाहिए था, बुड्ढा होगा तेरा बाप’। फैशन डिजाइनर और बॉलीवुड सेलिब्रिटी मनीष मल्होत्रा ने भी बिग बी की पोस्ट पर कमेंट करते हुए दिल का इमोजी शेयर किया है।Jhund Teaser: अमिताभ बच्चन के धमाकेदार 'झुंड' की पहली झलक, बोले- मेरी टीम  तैयार है

झुंड फिल्म से अमिताभ बच्चन फिल्ममेकर मंजुले के साथ पहला कॉलेबोरेशन कर रहे हैं, जिन्हें सैरत और फैनड्राय जैसी मराठी फिल्मों के लिए जाना जाता है। यह फिल्म मंजुले की पहली हिंदी डेब्यू फिल्म है।Jhund Teaser: Amitabh Bachchan And Team Are Literal Goals फिल्म के टीजर के बाद झुंड का ट्रेलर बुधवार को रिलीज किया गया है। ट्रेलर में अमिताभ बच्चन, फुटबॉल कॉच की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं, जो वंचित बच्चों को फुटबॉल सिखाते हैं।

Deepak Pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *