OYO Hotel: OYO Hotel में अचानक पड़ा छापा तो मची भगदड़, कमरे से पकड़े गए 5 कपल, देखे वीडियो

OYO Hotel: OYO Hotel में अचानक पड़ा छापा तो मची भगदड़, कमरे से पकड़े गए 5 कपल, देखे वीडियो

OYO Hotel: आजकल फर्जीवाड़े की कई घटनाएं सामने आती रहती है. जिसमें से एक खबर मेरठ से आ रही है. यह खबर ओयो होटल के बारे में जहां पांच प्रेमी जोड़ो को पकड़ा गया है. आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर…

कल यानी 9 दिसंबर को मेरठ की मवाना जनपद में उपजिलाधिकारी ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर एक ओयो होटल में छापेमारी की. अचानक पुलिस द्वारा की जा रही छापेमारी को देखकर होटल में भगदड़ मच गई. छापेमारी के दौरान होटल से पांच प्रेमी जोड़ों को पकड़ा गए. अब प्रशासन होटल को सील करने की कार्रवाई कर रहा है.

OYO Hotel

हिंदू संगठन के द्वारा की गई शिकायत के आधार पर उप जिला अधिकारी ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर हस्तिनापुर रोड पर स्थित एक ओयो होटल में छापेमारी की. पुलिस ने बताया कि छापेमारी के दौरान पांच प्रेमी जोड़ों को पकड़ा गया है लेकिन उन्हें चेतावनी देकर रिहा कर दिया गया है. होटल के रजिस्टर में इन जोड़ों के नाम और एड्रेस सही नहीं पाए गए थे इसलिए उन्हें छोड़ दिया गया.

हिंदू संगठन ने शिकायत में बताया कि कोई समुदाय विशेष का एक लड़का हिंदू लड़की के साथ हस्तिनापुर स्थित ओयो होटल में गया है. इस बात की शिकायत हिंदू संगठन ने उपजिलाधिकारी को दे दी. जैसे ही हिंदू संगठन द्वारा की गई शिकायत एसडीएम के पास पहुंची तो एसडीएम स्थानीय पुलिस बल को साथ लेकर होटल में पहुंच गए.

OYO Hotel

पुलिस के द्वारा की गई छापेमारी के दौरान पकड़ा गया एक युवक हिंदू धर्म का ही निकला लेकिन रजिस्टर के अनुसार उसने अन्य धर्म से अपना नाम दर्ज करवा रखा था. होटल में से पांच प्रेमी जोड़ों को पकड़ा गया है, लेकिन चेतावनी देने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया है. इसके साथ ही होटल प्रबंधक ने होटल के रजिस्ट्रेशन के कागजात नहीं दिखाए और इसके बाद उप जिला अधिकारी ने होटल के रजिस्टर को कब्जे में ले लिया. इसके बाद अब होटल को सील करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई.

Durga Pratap

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *