बॉलीवुड की ये 5 ‘बेमेल जोड़ियां’ लोगों को नहीं पसंद, लेकिन खुशी खुशी जी रही है अपनी मैरिड लाइफ

बॉलीवुड की कोई भी फिल्म हो उसमें एक्टर और एक्ट्रेस की जोड़ी काफी खूबसूरत और शानदार लगती है, क्योंकि इन जोड़ियों को डायरेक्टर और प्रोड्यूसर बनाते हैं. हालांकि कई एक्ट्रेस ऐसी है जिनके रियल लाइफ पार्टनर को देखकर लोग दंग रह जाते हैं. आज हम बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़ी ऐसी हसीनाओं की बात करने जा रहे हैं जो अपनी बेमेल जोड़ी के लिए हमेशा ट्रोल होती रहती हैं.
यहां तक कि लोगों को उनके पति के साथ उनकी जोड़ी पसंद नहीं आती. कुछ तो हमेशा अपने पति के साथ कैमरा के सामने दिखाई देती है तो कुछ अपनी जिंदगी को प्राइवेट रखती है. आइए जानते हैं ऐसी 5 बेमेल जोड़ियों के बारे में….
जूही चावला-जय मेहता
बेमेल जोड़ियां की लिस्ट में सबसे पहला नाम मशहूर एक्ट्रेस जूही चावला और उनके पति जय मेहता का आता है. साल 1995 में इन दोनों ने शादी की थी. आपको बता दें जूही चावला के पति जय मेहता एक बिजनेसमैन है. इन दोनों की उम्र में 6 साल का फर्क होने से यह काफी उम्रदराज लगते हैं लेकिन जूही की खूबसूरती पहले की तरह आज भी बरकरार है.
देवोलीना भट्टाचार्जी-शहनवाज शेख
हाल ही में टीवी की गोपी बहू यानी देवोलीना ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड शहनवाज से शादी कर ली है. लेकिन इन दोनों की जोड़ी देखकर लोग सोशल मीडिया पर इन्हें लगातार ट्रोल कर रहे हैं और इनकी जोड़ी को बेमेल जोड़ी का दर्जा भी दे चुके हैं.
महालक्ष्मी-रविन्द्र चंद्रशेखरन
हाल ही में साउथ इंडस्ट्री की खूबसूरत अभिनेत्री महालक्ष्मी ने भी शादी कर ली है और इनका नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो चुका है. महालक्ष्मी ने रविंद्र चंद्रशेखरन से शादी की है और इसके बाद लगातार सोशल मीडिया पर पर ट्रोल होना पड़ता है. लेकिन उन्हें दुनिया की बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता वह अपनी शादीशुदा जिंदगी में बेहद खुश हैं.
भूमिका चावला-भरत ठाकुर
साल 2007 में बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस भूमिका चावला ने अपने योगा टीचर भरत ठाकुर से शादी कर ली थी. लेकिन इन्हें भी अपने लाइफ पार्टनर के कारण काफी ट्रोल होना पड़ा है. इन्होंने अपना लाइफ पार्टनर बॉलीवुड इंडस्ट्री के बाहर चुना है. आपको बता दें इन दोनों की उम्र में 6 साल का अंतर भी है.
फराह खान-शिरीष कुंदर
बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर डायरेक्टर, एक्ट्रेस, कोरियोग्राफर और लेखक फराह खान काफी पॉपुलर है और उन्हें किसी पहचान की जरूरत नहीं है. लेकिन उन्होंने खुद से 6 साल छोटे शिरीष कुंदर से शादी कर ली है और खुशी खुशी अपनी शादीशुदा जिंदगी बिता रही हैं. लेकिन बेमेल पार्टनर होने के कारण फराह खान को कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोल होना पड़ता है. इन दोनों ने साल 2004 में शादी की थी.