भारतीय फिल्म अभिनेत्री और एक सफल मॉडल “पूनम पांडे” के बारे में जानें कुछ दिलचस्प बातें

Muskan Baslas
2 Min Read

Indian Model Poonam Pandey : पूनम पांडे एक भारतीय मॉडल ( Indian Model Poonam Pandey ) होने के साथ-साथ अभिनेत्री भी है. वह ज्यादातर तेलुगू फिल्मों में नजर आती हैं लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने तेलुगु के साथ-साथ हिंदी फिल्में भी करना शुरू कर दिया था हालांकि वह अपने अभिनय के बल पर नहीं बल्कि अपने बयानों के बल पर भारतीय सिनेमा में एंट्री ले चुकी थी. बयानों के साथ-साथ वह अपने बोल्ड लुक ( poonam pandey  bold photoshoot ) के लिए भी जानी जाती हैं. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली पूनम पांडे की तस्वीरें सोशल मीडिया ( poonam pandey  instagram page ) पर आते ही वायरल हो जाती हैं.

पूनम पांडे नई दिल्ली से ताल्लुक रखती हैं. उनका पालन पोषण नई दिल्ली में ही हुआ था. पूनम पांडे का जन्म 11 मार्च को हुआ था.

अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने मॉडलिंग ( model poonam pandey  ) की दुनिया में कदम रख लिया. साल 2011 में उन्होंने “कैलेंडर गर्ल” फिल्म की और धीरे-धीरे मैग्जीन के कवर पेज पर भी आ चुकी हैं.

बेहद लंबे समय से वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ रिलेशनशिप ( poonam pandey  relationship ) में थीं. साल 2020 में दोनों ने शादी कर ली लेकिन खबरों के मुताबिक यह पाया गया कि शादी के बाद ही उनके पति को गिरफ्तार कर लिया गया था.

क्योंकि पूनम पांडे ने अपने पति ( poonam pandey  husband ) पर कई आरोप लगाए. इसी के बाद अपने बयानों के चलते हमेशा चर्चा में रही. साल 2012 में भी उन्होंने शाहरुख खान की आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर ( poonam pandey  statement ) में एक बयान दिया था.

उन्होंने इतना कह दिया था कि अगर शाहरुख की टीम जीत गई, तो वह न्यूड होकर चीयर लीड करेंगी. इस वजह से उन्हें काफी पब्लिसिटी मिली थी.

Read More : 

बॉलीवुड के पार्श्व गायक और संगीत निर्देशक अंकित तिवारी के जीवन के बारे में जानिए कुछ दिलचस्प बातें

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *