जाने माने अभिनेता आर, माधवन का आज जन्मदिन है। 1 जून 1970 को झारखंड के जमशेदपुर में उनका जन्म हुआ था। इनका पूरा नाम रंगनाथन माधवन है, जिसमें ‘रंगनाथन’ उनके पिता का नाम है। माधवन ने मुंबई के के.सी कॉलेज से पब्लिक स्पीकिंग में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। पढ़ाई पूरी करने के बाद वे बतौर शिक्षक काम करने लगे। फिल्मों में आने से पहले माधवन ने कई टीवी सीरीयल्स में काम किया।
मैडी के नाम से हुए लोकप्रिय
माधवन ने ‘रंग दे बसंती’, ‘3 इडियट्स’, ‘तनु वेड्स मनु’, ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ में भी अहम भूमिका निभाई है। ये उनकी यादगार फिल्में हैं। इसके अलावा वह साउथ की फिल्मों में भी काम करते हैं। साउथ में माधवन की काफी फैन फॉलोइंग है। बॉलीवुड के फैंस उन्हें मैडी के नाम से भी जानते हैं। माधवन के बारे में तो आप बखूबी जानते ही होंगे लेकिन आज हम उनकी पत्नी के बारे में बताने जा रहे हैं….
माधवन ने बतौर मुख्य अभिनेता करियर की शुरुआत ‘रहना है तेरे दिल में’ फिल्म से की थी। इस फिल्म में उनके साथ दीया मिर्जा नजर आईं थीं। माधवन बेशक कम फिल्में करते हैं लेकिन उनके चाहने वालों की कमी नहीं है। माधवन ने साल 1999 में सरिता बिर्जे संग सात फेरे लिए। लेकिन शादी तक ये रिश्ता कैसे पहुंचा? इसकी कहानी भी कम दिलचस्प नहीं है।
आर माधवन ने शेयर की फोटो
https://www.instagram.com/p/CBFawz5jkaq/?utm_source=ig_web_copy_link
अब माधवन की शादी को 21 साल पूरे हो गए हैं और इस मौके पर उन्होंने पत्नी सरिता के साथ फोटो शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है ‘जब मैं हर चीज के बारे में सोचना चाहता हूं और यह कहना चाहता हूं कि तुम्हें अपने जीवनसाथी के रूप में पाकर मैं कितना भाग्यशाली हूं, तो यह काफी नहीं है सरिता। हैप्पी एनिवर्सरी माय लव।’
बता दें दोनों की पहली मुलाकात 1991 में महाराष्ट्र के कोल्हापुर में हुई थी। अपनी पढ़ाई खत्म करने के बाद माधवन कम्युनिकेशन और पब्लिक स्पीकिंग की क्लासेस लेने लगे। इसी दौरान उनकी मुलाकात सरिता से हुई। क्लासेस के बाद सरिता को एयरहोस्टेस की जॉब मिल गई तो वो एक दिन माधवन को शुक्रिया कहने पहुंचीं। सरिता ने उनसे डिनर के लिए कहा और इस तरह से दोनों की दोस्ती हुई।
अपने रिश्ते के बारे में एक इंटरव्यू में माधवन ने बताया था कि ‘सरिता मेरी स्टूडेंट थीं। उसने मुझे एक दिन डिनर के लिए पूछा। मैं एक सांवला लड़का था ऐसे में मैंने सोचा कि ये मेरे लिए एक मौका है। धीरे-धीरे हमारे बीच दोस्ती हुई और उसका साथ मुझे अच्छा लगने लगा। मैंने इस रिश्ते को आगे बढ़ने दिया।’
करीब आठ साल डेट करने के बाद दोनों ने 1999 में शादी कर ली। उनकी शादी ट्रेडिशनल तमिल स्टाइल में हुई थी। दोनों का एक बेटा वेदांत है जिसका जन्म साल 2005 में हुआ था। दोनों एक दूसरे के साथ बेहद खुश हैं। माधवन अपने बेटे के साथ भी कई तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। माधवन की पत्नी लाइमलाइट से दूर रहना ही पसंद करती हैं। उनका ऑस्ट्रिया में क्लोदिंग स्टोर है। इसके अलावा वह फ्लाइट अटेंडेंट भी रह चुकी हैं।