Rajamouli: बाहुबली और आरआरआर फिल्म ने सिनेमा जगत को एक अलग मुकाम तक पहुंचाया है. इन फिल्मों को देखने के बाद दर्शक काफी खुश नजर आए और फिल्म के डायरेक्टर की भी जमकर तारीफे की.
इन दोनों पैन इंडिया फिल्मों ने काफी अच्छी कमाई की थी और कमाई के मामले में कई सारे रिकॉर्ड तोड़कर नए रिकॉर्ड भी बनाये है. इसका सारा श्रेय फिल्मो के निर्देशक एसएस राजामौली को जाता है. ये उन्ही की सोच है.
एसएस राजामौली का नाम तो आपने सुना ही होगा. इन्होंने तमिल इंडस्ट्री के साथ ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी अपनी फिल्मों से धाक जमा ली है. उनकी अब तक की सभी फिल्मे सुपरहिट साबित हुई है. इनकी फिल्मो में रोल पाने के लिए बड़े बड़े स्टार्स भी तरसते रहते है, ताकि उनके डूबते करियर को पँख लग सके.
राजामौली की फिल्म बाहुबली के बाद RRR को भी काफी अधिक सफलता और लोकप्रियता हासिल हुई है. इनकी सोच को तो विदेशी निर्देशक भी सलाम कर रहे है. इनकी फिल्मो में काम करने के बाद प्रभास, जूनियर एनटीआर और रामचरण ने इंटरनेशनल लेवल पर स्टारडम हासिल कर लिया है.
लेकिन कुछ एक्टर और एक्ट्रेस ऐसी भी है जिन्हे एसएस राजामौली के साथ काम करने का मौका मिला, लेकिन उन्होंने इसके लिए साफ मना कर दिया. खुद निर्देशक राजामौली ने उन्हें अपनी फिल्म में लेने के बारे में बात की, लेकिन किसी कारणवश वे उनके साथ काम नहीं कर पाए. आइए जानते है कौन कौन स्टार्स है इस लिस्ट में शामिल….
मांचू लक्ष्मी :
साउथ इंडियन एक्ट्रेस मांचू लक्ष्मी एक्टर और निर्माता मोहन बाबू की बेटी है. बाहुबली में शिवगामी के रोल के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी के मना करने के बाद ये रोल मांचू लक्ष्मी को दिया गया था. लेकिन उन्होंने डैशिंग एक्टर प्रभास और राणा दग्गुबती की माँ का रोल करने से साफ मना कर दिया था.
श्रद्धा कपूर :
एसएस राजामौली ने अपनी सुपरहिट फिल्म RRR में श्रद्धा कपूर को एक इम्पोर्टेन्ट रोल के लिए एप्रोच किया था. इस फिल्म में वह जूनियर एनटीआर के साथ रोमांस करती नजर आती. लेकिन अपने बिजी शेड्यूल के कारण वह इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन सकी
परिणीति चोपड़ा :
एसएस राजामौली द्वारा फिल्म आर आर आर के समय परिणीति चोपड़ा का नाम भी बहुत चर्चा में था. बॉलीवुड गलियारों में यह चर्चा हो रही थी कि आलिया भट्ट का रोल परिणीति चोपड़ा को दिया जाने वाला था. लेकिन अपने निजी प्रोग्राम के कारण उन्होंने इस फिल्म में एक्टिंग करने से मना कर दिया.
सूर्या :
तमिल इंडस्ट्री के सुपरस्टार सूर्या को सबसे पहले बाहुबली में प्रभास का रोल ऑफर किया गया था. लेकिन किसी कारण से वह यह रोल करने के लिए नहीं माने. सूर्या बाहुबली के किरदार को निभाने के लिए राजी नहीं थे, इस बात का खुलासा उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान किया.
श्रीदेवी :
बॉलीवुड फिल्मों की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस श्रीदेवी आज दुनिया में नहीं है. लेकिन वह अपने समय के सबसे फेवरेट हीरोइनों में एक थी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बाहुबली फिल्म में शिवगामी का रोल करने के लिए सबसे पहले श्रीदेवी से ही बात की गई थी.
शिवगामी का रोल करने के लिए निर्देशक एसएस राजामौली की पहली पसंद राम्या कृष्णन नहीं थी. लेकिन श्रीदेवी के मना करने के बाद यह रोल राम्या कृष्णन को ऑफर किया गया. श्रीदेवी ने अपने बिजी शेड्यूल के कारण यह रोल करने से मना कर दिया था.