ऋचा चड्ढा ने 3 महीनों में घटाया 15 किलो वजन, कभी दिखने लगी थीं ऐसी

Shilpi Soni
3 Min Read

बॉलीवुड इंडस्ट्री में अभिनेत्री एवं अभिनेताओ के लिए वजन काफी मायने रखता है। फिट दिखना हर किसी के लिए कंपलसरी हो गया है, खासतौर से हीरोइनों के लिए। उन्हें एक्टिंग के साथ साथ उनकी फिटनेट से भी जज किया जाता है।

Richa Chadha body transformation: 3 महीने में कम किया 15 किलो वजन, चौंकाने वाला है ऋचा चड्ढा का ट्रांसफॉर्मेशन - Richa Chadha lost 15kg weight in 3 months flaunts toned body in

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा हमेशा से ही हर मुद्दे पर अपनी राय खुलकर रखती आई हैं। इस बार वैलेंटाइन के मौके पर एक्ट्रेस ने अपने फैन्स को सरप्राइज दे डाला है। दरअसल, ऋचा चड्ढा ने तीन महीनों में करीब 15 किलो वजन कम किया है। खुद की फिट बॉडी को फ्लॉन्ट करते हुए एक्ट्रेस ने फोटोशूट भी कराया है। इसके अलावा ऋचा, बॉयफ्रेंड अली फजल संग शादी के बंधन में बंधने को लेकर भी सुर्खियों में आई हुई हैं।

ऋचा ने वैलेंटाइन के मौके पर फैंस के साथ एक पोस्ट शेयर की है… जिसमे एक कार्ड बोर्ड पर लिखा नजर आ रहा है, “अबकी बार, प्यार ही प्यार।”

ऋचा ने इसके साथ ही वीडियो भी शेयर किया है … जिसमें उनकी शुरुआत एक ऐसे सीन से थी, जहां वह कहती नजर आईं कि ‘हर दिन हम एक्ट्रेसेस को कैमरा फेस करना पड़ता है जो कि काफी मुश्किल होता है। शूट के दौरान खाने-पीने में काफी गड़बड़ होती है। इसके अलावा एक्ट्रेसेस को काफी संघर्ष भी करना पड़ता है। आपकी सक्सेस, हार, पब्लिक अपीयरेंस, आप सेल्फ मेड हैं या सेल्फ पेड हैं, कुछ मैटर नहीं करता। हर किसी के पास आपके लिए एक अलग सलाह होती है।

ऋचा ने फिल्मो के लिए किया है स्ट्रगल

OMG! Is that really Richa Chadda? Her shocking transformation will amaze you | India.com

ऋचा चड्ढा को फिल्म ‘फुकरे’ में अच्छी खासी पहचान मिली थी लेकिन आज भी उन्हें फिल्मों के लिए स्ट्रगल करना पड़ता है। उनकी फिल्म फ्लॉप चली जाती है जबकि एक एक्टर्स होते हुए वो पूरी जी जान लगाती है।

मार्च में शादी करेंगी ऋचा चड्ढा

मार्च 2022 में अली फजल के साथ शादी करेंगी ऋचा चड्ढा, पढ़ें डिटेल्स - Richa Chadha and Ali Fazal to get married on March 2022 - Bollywoodlife Hindi

आपको बता दें कि ऋचा चड्ढा पिछले काफी समय से अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। ऋचा चड्ढा अली फजल के साथ रिश्ते में हैं और दोनों बहुत जल्द शादी करने वाले हैं। दोनों पिछले कई साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अली और ऋचा चड्ढा 2020 में शादी करने वाले थे, लेकिन कोरोना के कारण उन्हें अपनी शादी टालनी पड़ी थी। अब जब कोरोना का असर थोड़ा कम होना शुरू हो गया है तो अब लगातार यहीं खबरें आ रही हैं कि ये दोनों मार्च में शादी कर सकते हैं

‘द ग्रेट इंडियन मर्डर’ में आई हैं नजर

The Great Indian Murder Trailer: रोमांस, रोमांच और रहस्य का मिक्स डोज है Riche Chadha और Pratik Gandhi की सीरीज, दिलचस्प कहानी के ट्रेलर ने फैंस को किया बेताब - Hindi News,

ऋचा चड्ढा हाल ही में’ द ग्रेट इंडियन मर्ड’र नाम की सीरीज में नजर आई हैं। उन्होंने इसमें एक पुलिस ऑफिसर का रोल किया है। सीरीज को लोगों ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया है।

ऋचा ने शेयर किया वीडियो

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *