बॉलीवुड में हर एक फिल्म के साथ नई लव स्टोरी लोगो के सामने आती है. वैसे तो बॉलीवुड में ज्यादातर लव स्टोरी काफी दिलचस्प है. लेकिन एक अगर बात करें सबसे अधिक दिलचस्प और कॉन्ट्रोवर्सी वाली लव स्टोरी की तो वो है आयशा श्रॉफ और साहिल खान की. आयशा श्रॉफ अभिनेता टाइगर श्रॉफ की माँ है. एक समय ऐसा था जब आयशा श्रॉफ अपने एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर के कारण काफी चर्चा में रहती थी.
आयशा श्रॉफ डेट कर रही थी साहिल खान को, साहिल खान ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुवात की लेकिन उसमे वो सफल नहीं हो पाए. ऐसे में उन्होंने फिर एक मोडल से शादी कर ली. लेकिन उनकी शादी भी सही से चल नहीं पायी और उनका तलाक हो गया.
ऐसे में उन्होंने अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस शुरू करने की कोशिश. जिसमे आयशा श्रॉफ ने दे दिया उनका साथ. यह बात साल 2006 की, जब साहिल खान और आयशा श्रॉफ ने मिलकर एक प्रोडक्शन हाउस की शुरुवात करी.
अब ऐसे में प्रोडक्शन हाउस चल रहा है काम शुरू हो गया. ऐसे में मिलना तो इनको ऑफिस में जाकर चाहिए. लेकिन ये दोनों तो पब्लिक्ली दिखाई देने लगे रेस्त्रो के बाहर और पार्टीज करते दिखे रात रात भर भी. अब ऐसे में बात तो सामने आएगी ही इन दोनों के अफेयर की.
और ऐसी बाते भी सामने आ रही थी की, यह दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे. क्योकि इन दोनो की एक साथ तस्वीरें भी देखने को मिल रही थी, और दोनों को बार बार एक साथ देखा भी जा रहा था. अब ऐसे में जब बात धीरे धीरे आगे बढ़ने ही लगी थी. तब इनका यह प्रोडक्शन हाउस सही सफल नहीं हुआ था.
जब साल 2014 का वक्त आया, तो ये सामना आ गया की आयशा श्रॉफ ने साहिल खान के ऊपर केस कर दिया है. और उनका यह कहना था की साहिल खान ने इस प्रोडक्शन हाउस में जितने भी पैसे लगाए थे वो अब आगे नहीं लगाना चाहते. और उन्ही पेसो का साहिल खान गलत स्तेमाल कर रहे है.
मगर साहिल खान ने इस कोर्ट केस में कहा की आयशा श्रॉफ के सभी इलज़ाम गलत है. दरअसल आयशा श्रॉफ उन पेसो की बात कर रही है जो आयशा श्रॉफ ने ट्रैवेलिंग और एक्सपेंस खर्च किया था साहिल खान के लिए. साहिल खान ऐसी बाते बोल तो चुके थे, लेकिन उनको साबित भी तो करनी थी. तो ऐसे में साहिल खान ने आयशा श्रॉफ के साथ अपनी सभी प्राइवेट फोटो और वीडियो सामने रख दी.
इसके बाद आयशा श्रॉफ की बदनामी होना शुरू हो गयी. और आयशा श्रॉफ ने डबल केस थोक दिया साहिल खान के ऊपर. ऐसे में यह दोनों ही इस केस में फसते जा रहे थे. और फिर सोशल मीडिया पर भी इनकी ये फोटोज और वीडियो वायरल होने लगी थी. अब ऐसे में साबित हो चूका था, यह दोनों इस तरह के रिलेशन रख चुके थे.
ऐसे में बाद में जैकी श्रॉफ को खुद आना पड़ा इस केस को खत्म करने के लिए. जैकी श्रॉफ ने यह मामला कोर्ट में तो नहीं लेकिन अंदर ही अंदर खत्म करवा दिया. उन्होंने अपनी पत्नी और साहिल खान को बहुत समझाया. और साहिल खान को बहुत सारे पैसे देकर उनका मुँह भी बंद करवा दिया.
जिसके बाद इन दोनों ने फैसला लिया की वो दोनों ही इस केस को वापिस ले लेंगे. उसके बाद से साहिल खान और आयशा श्रॉफ बिलकुल अलग हो गए.