बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर फिल्म निर्माता-निर्देशक साजिद नाडियाडवाला आज अपना 56वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। साजिद ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को कई हिट और यादगार फिल्में दी हैं। उन्हें बैनर तले कई कई सेलेब्स को अपना हुनर दिखाने का मौका मिला है। आज हम अपनी इस रिपोर्ट में आपको बॉलीवुड के उन सेलेब्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका करियर बनाने में साजिद नाडियाडवाला ने काफी मदद की है। आइए देखें लिस्ट…
अहान शेट्टी
बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी को साजिद नाडियाडवाला ने ही बड़ा ब्रेक दिया। अहान ने साजिद के बैनर तेल बनी फिल्म ‘तड़प’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया।
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार और साजिद नाडियाडवाला काफी अच्छे दोस्त हैं। कुछ दिन पहले ही साजिद द्वारा निर्मित अक्षय की ‘बच्चन पांडे’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है। अक्षय और साजिद ने इससे पहले भी कई हिट फिल्में इंडस्ट्री की दी हैं।
टाइगर श्रॉफ
टाइगर श्रॉफ ने भी साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म ‘हीरोपंती’ से ही बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद टाइगर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और दोनों ने फिल्म कई हिट फिल्मों में काम किया।
जैकलीन फर्नांडिस
जैकलीन फर्नांडिस और साजिद नाडियाडवाला काफी अच्छे दोस्त हैं। जैकलीन सजिद द्वारा निर्मित ‘किक’ में नजर आ चुकी हैं। एक्ट्रेस जल्द ही ‘बच्चन पांडे’ में दिखाई देंगी। साजिद ने जैकलीन के फिल्मी करियर में काफी मदद की है।
कृति सेनॉन
कृति सेनॉन ने भी साजिद नाडियाडवाला के बैनर तले बनी टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘हीरोपंती’ से एक्टिंग करियर की शुरुआत की। इसके बाद कृति साजिद द्वारा निर्मित ‘बच्चन पांडे’ में दिखाई देंगी।
पूजा हेगड़े
साजिद नाडियाडवाला के बैनर तले बनने जा रही सलमान खान की फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ से पूजा हेगड़े को बड़ा बॉलीवुड प्रोजेक्ट मिला है। इससे पूजा के बॉलीवुड करियर में काफी फायदा होगा।
रितेश देशमुख
रितेश देशमुख भी साजिद के बैनर तले बनी कई फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। साजिद ने रितेश को करियर को जम्प दिलाने में काफी मदद की है।
सलमान खान
सलमान खान ने साजिद नाडियाडवाला के साथ कई फिल्मों में काम किया है। साजिद के बैनर तले बनी अभिनेता की ज्यादातर फिल्में हिट साबित हुई, जिससे सलमान खान के करियर को काफी पुश मिला। ऐसे में फैंस दोनों की आने वाली ‘कभी ईद कभी दिवाली’ का इंतजार कर रहे हैं।
सुनील शेट्टी
सुनील शेट्टी और साजिद नाडियाडवाला की दोस्ती काफी गहरी है। बताया जाता है कि सुनील के फिल्मी करियर में साजिद का बड़ा हाथ रहा है।