बॉलीवुड के संजू बाबा यानी की संजय दत्त का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।जिसमे वो बताते नजर आ रहे कि वो किसी बायोपिक में काम करने के उत्सुक है।इस सवाल का जवाब अभिनेता ने ‘द कपिल शर्मा शो’ में दिया।
बॉलीवुड के अभिनेता संजय दत्त ने अपने उम्दा अभिनय के जरिए दर्शकों को जीत लिया है।इन्होंने हर किरदारों को बखूबी रूप से निभाया है।फिल्म में ये कभी हीरो तो कभी विलेन और कॉमेडी किरदार को शानदार तरीके से निभाया था।बड़े पर्दे पर अभिनेता का हर अंदाज दर्शको को बेहद पसंद आता है।संजय दत्त की जीवनी को पर्दे पर उतारी जा चुकी है।रणबीर ने संजय का किरदार बायोपिक में बखूबी रूप से निभाया है।
फिल्म की कहानी संजय दत्त के इर्द गिर्द घूमती है। ऐसे में अभिनेता का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़े तेजी से वायरल हो रहा है। संजय दत्त का फिल्मी करियर हमेशा से बुलंदियों में रहा है।मौजूदा समय में भी ये बड़े पर्दे पर इक्का दुक्का फिल्मे करते है
डोनाल्ड ट्रंप की बायोपिक करने की चाहत है संजू बाबा की
वीडियो में एक्टर ने बताया की वो एक खास शख्स की बायोपिक में काम करना चाहते है। इनका ये वीडियो एक कॉमेडी शो कपिल शर्मा शो’ का है।गौरतलब है कि एक्टर जाने माने कॉमेडी शो में बतौर गेस्ट के रूप में पहुंचे थे।अभिनेता ने बातों ही बातों बताया की वो इस बायोपिक में काम करने के इच्छुक है।
शो के दौरान जब कपिल शर्मा ने संजय दत्त से पूछते है। कि भाई संजू भाई आप आगे कौन सी बायोपिक में काम करना चाहेंगे।इस सवाल के जवाब में अभिनेता का कहना था कि वो डोनाल्ड ट्रम्प की बायोपिक पर काम करने की चाहत रखते है। उनके हिसाब से वो काफी बिंदास आदमी है।वो बेझिझक कही कुछ भी बोल देता है।उनका दिलचस्प जवाब सुनकर शो की जज अर्चना पूरन सिंह हंसने लग जाती है।
अमेरिका के पुर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) की बायोपिक में काम करना चाहते हैं संजय दत्त (Sanjay Dutt)। उनका कहना है कि ‘वो बहुत ही बिंदास आदमी है कहीं भी कुछ भी बोल देते हैं’।
#DonaldTrump #SanjayDutt #ThaKapilSharmaShow #KapilSharma https://t.co/p756nag4xn
— Ayansh Mishra (@AyanshMishra3) September 29, 2022
शो में संजय दत्त के अलावा जानी मानी अभिनेत्री कृति सेनन पहुंची थी।सब ने मिलकर शो खूब धमाल मचाया। अभिनेता आखिरी बार साउथ की सबसे कामयाब फिल्म ‘KGF 2’ में ‘अधीरा’ के किरदार अदा किया था।