Bollywood Actor Shahrukh Khan : शाहरुख खान को बॉलीवुड का किंग खान ( Bollywood king khan shahrukh khan ) भी कहा जाता है. वह एक सर्वश्रेष्ठ टेलीविजन पर्सनैलिटी हैं. उन्हें प्यार से लोग “बॉलीवुड का बादशाह” भी कहते हैं. इतना ही नहीं उन्हें “किंग ऑफ रोमांस” ( king of romance shahrukh khan ) भी कहा जाता है. शाहरुख खान लगभग सभी तरह की फिल्मों ( shahrukh khan life ) में काम कर चुके हैं. फिर चाहे वो रोमांटिक ड्रामा हो या फिर कॉमेडी और एक्शन, हर तरह की फिल्मों में ( shahrukh khan hit film ) उन्होंने अपना किरदार निभाया है. हर किरदार के साथ पूरी तरीके की इंसाफी भी की है. खबरों के मुताबिक शाहरुख खान दुनिया के सबसे ज्यादा अमीर एक्टर की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं. उन्हें कई बार फिल्मफेयर अवार्ड से नवाजा जा चुका है.
जन्म एवं माता पिता
शाहरुख खान का जन्म स्थान दिल्ली है. शाहरुख के पिता का नाम ताज मोहम्मद खान है. एवं उनकी माता का नाम फातिमा है. शाहरुख खान के पिता पाकिस्तान में रहते थे. आपको बता दें कि शाहरुख खान की एक बड़ी बहन भी है जो उन्हीं के साथ मुंबई में रहती है.
शिक्षा
शाहरुख खान की प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली में ही हुई थी और उन्होंने अपनी पढ़ाई को पूरा करने के लिए हंसराज कॉलेज में ही एडमिशन लिया था. लेकिन उन्हें एक्टिंग का बचपन से ही शौक था इस वजह से वह कॉलेज से ज्यादा समय अपने थिएटर की क्लास में बताते रहते थे.
उन्होंने इस दौरान कई तरह के अलग-अलग गुर सीखे. हालांकि उन्होंने आगे की पढ़ाई को भी जारी रखा था लेकिन जैसे-जैसे उनके अभिनय में निखार आता गया, उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी थी.
शादी
बॉलीवुड के किंग खान एक ऐसे हीरो हैं जिनके फैन हर उम्र के हैं. खासकर लड़कियों की बात की जाए तो अक्सर शाहरुख खान की वह दीवानी रहती है.
शाहरुख खान ने जिसके साथ प्रेम प्रसंग चलाया उस इंसान के साथ शादी की. आपको बता दें कि शाहरुख खान की ( shahrukh khan wife gauri khan ) पत्नी का नाम गौरी है. गौरी धर्म से हिंदू हैं.
शाहरुख और गौरी के तीन बच्चे हैं ( shahrukh khan three children ) जिनके नाम आर्यन, सुहाना और अब्राहम है.
शाहरुख अपने बच्चों को बेहद लाड प्यार से रखते हैं और अपने बच्चों के साथ वक्त भी बताते हैं आपको बता दें कि शाहरुख खान को इंडस्ट्री का बेस्ट फादर कहा जाता है.
करियर
बॉलीवुड में शाहरुख ने फिल्म “दीवाना” से डेब्यू किया था. इससे पहले वह कई टेलिविजन सीरियल्स में काम कर चुके थे. उन्होंने “फौजी” और “सर्कस” जैसे हिट सीरियस में काफी अच्छा अभिनय किया था.
फिल्म “दीवाना” में इस अभिनेता को पुरस्कार भी दिया गया. शाहरुख खान की पहली फिल्म ही सुपरहिट साबित हुई. फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. वह धीरे-धीरे सफलता की सीढ़ी चढ़ते गए. उसके बाद उन्होंने कई रोमांटिक फिल्में की. जिससे उन्हें “किंग ऑफ रोमांस” के नाम से जाना जाने लगा और देखते ही देखते शाहरुख लड़कियों के बीच फेमस हो गए.
वह आज भी लड़कियों के चहेते हैं. उन्होंने कई ऐसी फिल्में दी हैं जिनमें अलग-अलग रोल करने थे जैसे “दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे”, “करन अर्जुन”, “यस बॉस”, “कुछ कुछ होता है”,” कल हो ना हो”, “ओम शांति ओम”, “चेन्नई एक्सप्रेस”, “हैप्पी न्यू ईयर” फ़िलहाल वह अपनी आने वाली फिल्म पठान को लेकर चर्चा में बने हुए हैं.
Read More :
यह थी काजोल के जीवन की अनसुनी दास्तान, जिसे सुनकर आप भी रह जाएंगे हैरान