यह थी काजोल के जीवन की अनसुनी दास्तान, जिसे सुनकर आप भी रह जाएंगे हैरान

Muskan Baslas
4 Min Read

Bollywood Actress Kajol : “कुछ कुछ होता है” फिल्म की झल्ली सी अंजलि को आप सभी जानते होंगे. उस फिल्म से काजोल ने फिल्मी जगत में अपनी अलग ही पहचान बना ली थी. आधे से ज्यादा लोग उस वक्त उन्हें अंजली नाम से जानने लगे थे. वहीं दूसरी ओर डीडीएलजे में उन्होंने अपना किरदार निभा कर एक अलग ही मिसाल कायम कर दी थी. लोगों ने शाहरुख खान ( kajol with shahrukh khan ) के साथ उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया. अपने जीवन में उन्होंने कई बेस्ट एक्ट्रेस के अवार्ड भी जीते. आपको बता दें कि काजोल ( kajol ) को पदम श्री से भी सम्मानित किया जा चुका है.

जन्म एवं बचपन

काजोल का जन्म मुंबई में हुआ था. शुरुआत से ही वह समर्थ परिवार से ताल्लुक रखती थीं. काजोल की माता ( kajol mother )  का नाम तनुजा है

और उनके पिता ( kajol father ) का नाम सोनू मुखर्जी है. आपको बता दें काजोल की मां तनुजा भी एक अच्छी जानी-मानी एक्ट्रेस हैं.

वही उनके पिता शोमू मुखर्जी फिल्म के डायरेक्टर हैं. साल 2008 में काजोल ने अपने पिता को हमेशा के लिए खो दिया. उनके पिता को अचानक कार्डियक अरेस्ट होने की वजह से वह हमेशा के लिए पूरे परिवार को छोड़ कर चले गए.

आपको यह जानकर भी आश्चर्य होगा कि रानी मुखर्जी ( kajol sister )  काजोल की ही सिस्टर है और मोहनीश बहल ( kajol brother ) भी उनके कजिन हैं.

बचपन से ही शरारती

काजोल बताती हैं कि वह बचपन से ही काफी शरारती होने के साथ-साथ काफी जिद्दी भी थी. जब वह छोटी थी तभी उनके माता-पिता ने अलग होने का फैसला लिया.

लेकिन तनुजा ने काजोल का पालन पोषण इस तरीके से किया कि उन्हें कभी अपने पिता की कमी महसूस नहीं हुई. काजोल को अपनी नानी से हमेशा से ही काफी लगाव रहा था. वह हमेशा यही कहती थी कि उनकी नानी उनकी मम्मी की कमी को पूरा कर देती है.

शिक्षा

स्कूल के दिनों से ही काजोल को पढ़ने लिखने का काफी शौक था लेकिन पढ़ने से ज्यादा एक्टिंग का शौक भूत सवार था.

स्कूल के दिनों में भी वह हर गतिविधि में शामिल होती थी. धीरे-धीरे बड़ी हुई तो गर्मी की छुट्टियों में प्रोजेक्ट साइन कर लिया. जब छोटी सी फिल्म की शूटिंग करने के बाद वापस स्कूल ज्वाइन करने आयीं तब उन्हें लगा कि एक्टिंग की दुनिया ही उनकी दुनिया है और उन्होंने सोचा कि पढ़ाई को हमेशा के लिए छोड़ कर वह एक्टिंग ही करेंगी.

एक्टिंग के लिए छोड़ दी पढ़ाई

उसके बाद एक्टिंग सीखने के लिए वह एक ऐक्टिंग ( kajol best film ) स्कूल में चली गई और 1993 में उनकी फिल्म ” बाजीगर” से उन्होंने धमाल मचा दिया.

देखते ही देखते काजोल की हर फिल्म हिट जाने लगी ” दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे”, “प्यार किया तो डरना क्या”, “कुछ कुछ होता है” और “कभी खुशी कभी गम” से काजोल ने लोगों के दिलों में जगह बना ली. उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा.

काजोल ने सभी एक्टर्स के साथ लगभग फिल्में की है लेकिन शाहरुख खान के साथ उनकी अलग ही बॉन्डिंग है. लोग आज भी काजोल और शाहरुख की जोड़ी को काफी पसंद करते हैं.

Read More : 

बिग बॉस का यह कंटेस्टेंट बेचता था दूध, अपनी मेहनत से किया यह मुकाम हासिल

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *