Shanaya Kapoor: आज हम जिनके बारे में बात करने जा रही हैं यह भी कई स्टार के बच्चों में से एक है। शनाया कपूर को हर कोई जानता है। यहां तक कि इन्होंने अब तक कोई भी फिल्म में काम नहीं किया है, लेकिन फिर भी इनकी फैन फॉलोइंग हजारों की संख्या में है।
लेकिन अब यह जल्दी ही फिल्मी दुनिया में अपना कदम रखने जा रही है। लेकिन देखा जाए तो हाल ही में इनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। यहां तक कि वीडियो में आप देख सकते हैं कि शनाया कपूर ने जो ड्रेस पहना है, उसका लोग काफी हद तक मजाक उड़ा रहे हैं।
Shanaya Kapoor: वायरल हुआ वीडियो
दरअसल बात यह कि शनाया कपूर को हाल ही में जुहू के सलोन के बाहर देखा गया है। इस दौरान शनाया ने ग्रीन कलर का वन पीस ड्रेस और उसी के साथ ब्लैक कलर के शूज पहने हैं। लेकिन शनाया की गलती यह हो गई कि उन्होंने अपने ड्रेस का प्राइस टैग अभी तक नहीं हटाया, जिस वजह से काफी लोग उनका मजाक उड़ा रहे हैं, लेकिन वहीं दूसरी और कुछ लोग शनाया कपूर को बचा भी रहे हैं।
View this post on Instagram
Shanaya Kapoor: बॉलीवुड डेब्यु
अगर हम शनाया के काम की बात करें तो उन्होंने अब तक मैगजीन कवर के लिए फोटोशूट करवाया है और उसी के साथ एड्स फिल्म में कई बार उन्हें देखा गया है। उसी के साथ साथ फिल्म प्रोड्यूसर करण जौहर ने शनाया कपूर को जल्दी ही लांच करने का ऐलान भी किया है।
शनाया कपूर को बहुत ही जल्द देखने वाले हैं और इस फिल्म के होंगे प्रोड्यूसर करण जौहर। यहां तक कि इंटरनेट पर करण जौहर ने इस बात का खुलासा किया है कि शनाया कपूर ‘बेधड़क’ फिल्म में बेहद जल्दी नजर आएगी।