Shefali Verma: शेफाली ने 18 की उम्र में रचा इतिहास, बनी T20 क्रिकेट में ऐसा करने वाली पहली खिलाड़ी

Shefali Verma: शेफाली ने 18 की उम्र में रचा इतिहास, बनी T20 क्रिकेट में ऐसा करने वाली पहली खिलाड़ी

Shefali Verma: इस समय महिला क्रिकेट का एशिया कप खेला जा रहा है. जिसमे भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करने के बाद बांग्लादेश के खिलाफ अच्छी वापसी की है. इस बार भारत ने बांग्लादेश को 59 रनो से करारी शिकस्त दी है. इस मैच की हीरो भारतीय खिलाड़ी शेफाली वर्मा रही है, जिन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया है. इस दौरान उन्होंने तूफानी पारी खेली. इस शानदार पारी के दम पर भारत ये मुकाबला जीत पाया है और उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है. आइए जानते है इस रिकॉर्ड के बारे में….

Shefali Verma
Shefali Verma: शेफाली ने किया कमाल

भारतीय खिलाड़ी शेफाली वर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 45 गेंदों में 55 रनो की पारी खेली है और कमाल की गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट भी लिए है.

Shefali Verma

टीम इंडिया शेफाली वर्मा की शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी के कारण ही ये मुकाबला जीत पाई है. उन्होंने मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया है. शेफाली वर्मा ने इस मैच के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ शानदार अर्धशतक लगाया और टी-20 क्रिकेट में अपने 1000 रन पूरे कर लिए हैं. उन्होंने यह कारनामा सिर्फ 18 साल और 253 दिन में पूरा किया है.

इसके साथ ही शेफाली वर्मा सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गई है, जिन्होंने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 1000 रन पूरे किए हैं. इस मामले में उन्होंने भारतीय खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स को पीछे छोड़ा है. जेमिमा ने 21 साल और 32 दिन में अपने 1000 रन पूरे किए थे. एशिया कप के इस मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 160 रनों का लक्ष्य दिया था. लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम 59 रनों से हार गई.

Shefali Verma

भारत के लिए शेफाली वर्मा के अलावा स्मृति मंधाना ने 47 रन, जेमिमा ने 35 रन बनाए. इसके बाद गेंदबाजों ने भी अपना दम दिखाया. बांग्लादेश के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाए. गेंदबाजी के दौरान शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा ने 2-2 विकेट चटकाए. इसके अलावा रेणुका सिंह और स्नेहा राणा ने 1-1 विकेट लिया.

Durga Pratap

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *