Bollywood Actress Shilpa Shetty Family : शिल्पा शेट्टी भारत की एक ऐसी फिल्म अभिनेत्री हैं जिनकी फिटनेस ( shilpa shetty fitness ) का कोई जवाब नहीं है. उन्होंने अपने जीवन में कई हिट फिल्में दीं इतना ही नहीं वह एक रियलिटी शो बिग ब्रदर की विनर भी रह चुकी हैं. आज भी इतनी उम्र होने के बावजूद भी शिल्पा शेट्टी की फिटनेस 19 साल की किसी लड़की से कम नहीं है. योगा के साथ साथ वह प्रॉपर रूटीन फालो करती हैं. शिल्पा शेट्टी कर्नाटक के मंगलोर से ताल्लुक रखती हैं. उनकी मां का नाम ( shilpa shetty mother ) सुनंदा शेट्टी और उनके पिता का नाम ( shilpa shetty father ) सुरेंद्र शेट्टी है. उनके पिता एक निर्माण उद्योग में कार्यरत हैं. शिल्पा की एक छोटी बहन भी है जिनका नाम ( shilpa shetty sister ) शमिता शेट्टी है. शमिता शेट्टी भी पेशे से एक अभिनेत्री हैं.
शिक्षा दीक्षा
शिल्पा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई ( shilpa shetty education ) मुंबई के चेंबूर से पूरी की है. इसके साथ साथ वह नृत्य और खेल में भी काफी रुचि रखती थीं. शिल्पा को भरतनाट्यम का भी बेहद शौक है.
अपने स्कूली दिनों से ही उन्हें स्पोर्ट्स ( shilpa shetty as sports champion ) के प्रति बेहद लगाव था. स्कूल के दिनों में वह अपनी वालीबॉल टीम की कैप्टन भी चुनी जाती थी.
बाजीगर फिल्म से जीती बाज़ी
शिल्पा शेट्टी ने बाजीगर फिल्म से ( shilpa shetty first film ) अपना डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ साथ काजोल और शाहरुख खान नजर आए थे. शिल्पा ने इस फिल्म में काजोल की बहन का किरदार निभाया था.
पहली फिल्म से ही शिल्पा शेट्टी को अच्छा नाम मिला और एक के बाद एक फिल्में ऑफर होती गयीं. शिल्पा ने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में दीं. धड़कन फिल्म से उन्हें काफी पसंद भी किया गया था.
उसके बाद “गर्व”, “इंडियन”, “रिश्ते”, “हथियार” जैसी फिल्में उनके हिस्से में आईं जो बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट भी रहीं थीं.
राज कुंद्रा से की शादी
साल 2009 में शिल्पा शेट्टी ने एक बिजनेसमैन राज कुंद्रा ( shilpa shetty husband ) से शादी कर ली. राज कुंद्रा पहले से ही शादीशुदा थे लेकिन शिल्पा शेट्टी पर लोगों ने यह आरोप तक लगा दिया कि उन्होंने राज कुंद्रा का घर तोड़ा है.
लोगों ने यहां तक कहा कि शिल्पा शेट्टी की वजह से राज कुंद्रा ने अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया था. लेकिन राज कुंद्रा की पहली पत्नी ने इसके लिए माफी मांगी. शिल्पा शेट्टी कई बार विवादों से घिरी थीं.
फ़िलहाल वह राज कुंद्रा के साथ काफी खुश है और अपनी पारिवारिक जिंदगी खुशी खुशी व्यतीत कर रहीं हैं.
Read More :
तमन्ना भाटिया के बोल्ड लुक ने फैंस को किया घायल, पार कर दी सारी हदें