सूर्यकुमार यादव ने अपने नाम किये T20 के कई बड़े रिकॉर्ड , जाने ऐसा करने वाले पहले प्लेयर बने

Durga Pratap
3 Min Read

Suryakumar Yadav: भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ कल के मुकाबले में 16 रनों से शानदार जीत हासिल की है. इसके साथ ही भारत ने पहली बार साउथ अफ्रीका को अपने घर में T20 सीरीज में हराया है.

साउथ अफ्रीका के साथ हुई दूसरे टी-20 मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने शानदार प्रदर्शन किया. वह भारतीय टीम के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे.

इसी के साथ उन्होंने इतिहास रचते हुए कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. वह T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

Suryakumar Yadav: बनाया ये रिकॉर्ड

मिस्टर 360 और भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी की. मैदान पर उन्होंने आतिशी पारी खेलते हुए हर तरफ शॉट खेले. इस दौरान उन्होंने 22 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली जिसमें 5 चौके और 5 छक्के शामिल है.

Suryakumar Yadav

अपनी इस शानदार पारी के कारण वे T20 क्रिकेट में सबसे कम गेंदे खेलते हुए 1000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए है. 1000 रन पूरे करने के लिए उन्होंने 573 गेंदों का सामना किया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड ग्लेन मैक्सवेल के नाम था जिन्होंने 604 गेंदों में 1000 रन बनाए थे.

Suryakumar Yadav: राहुल-विराट के बाद किया ये कारनामा

सूर्यकुमार यादव अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपनी 31वी T20 बारे में ही ये कमाल कर दिखाया है. इससे पहले वह 30 पारियों में 976 रन बना चुके हैं.

वह T20 फॉर्मेट में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन चुके हैं. उनसे पहले विराट कोहली 27 पारियों और केएल राहुल 29 पारियों में यह कारनामा कर चुके हैं.

Suryakumar Yadav: दूसरा सबसे तेज अर्धशतक

भारतीय टीम की तरफ से ऑलराउंडर युवराज सिंह ने 12 गेंदों मेंसबसे तेज फिफ्टी बनाई थी. उन्होंने ये कारनामा साल 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ किया था. उनके बाद केएल राहुल ने दुबई में स्कॉटलैंड के खिलाफ साल 2021 में 18 गेंदों में अर्धशतक लगाया था.

Suryakumar Yadav

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने भी 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया है. इस तरह वह केएल राहुल के साथ संयुक्त रूप से सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन चुके हैं.

Suryakumar Yadav: भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन

सूर्यकुमार यादव अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. इन्होंने अपने नंबर भारत को कई सारे मैच जिताए हैं. इस साल वह बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे है.

साल 2022 में वह भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन चुके है. सूर्यकुमार की धमाकेदार बल्लेबाजी देखकर कप्तान रोहित शर्मा को टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान उनसे उम्मीदें बढ़ चुकी है.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *