Team India: टीम में नहीं चुने जाने पर छलका सलामी बल्लेबाज का दर्द, कहा – मैं रन बना रहा, मेहनत कर रहा, लेकिन…..

Team India: टीम में नहीं चुने जाने पर छलका सलामी बल्लेबाज का दर्द, कहा – मैं रन बना रहा, मेहनत कर रहा, लेकिन…..

Team India: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है. भारतीय टीम ए रोहित शर्मा की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है और T20 वर्ल्ड कप के लिए अभ्यास शुरू कर चुकी है.

बात करें साउथ अफ्रीका खिलाफ टीम इंडिया का कप्तान शिखर धवन को बनाया गया है. शिखर धवन के अलावा टीम में बाकी सभी खिलाड़ी युवा हैं. आईपीएल में ओपनिंग कर चुके बल्लेबाज भी इस टीम में शामिल है. लेकिन भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को टीम में जगह नहीं दी गई है.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ हो रही वनडे सीरीज के दौरान संजू सैमसन, ईशान किशन, रजत पाटीदार, शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों को जगह दी गई है. इसके बाद भी पृथ्वी शॉ को टीम में नहीं चुने जाने पर उन्होंने नाराजगी जहीर की है.

रणजी ट्रॉफी के दौरान भी पृथ्वी शॉ ने शानदार बल्लेबाजी की थी और हाल ही में टीम इंडिया ए के लिए भी शानदार प्रदर्शन किया था. पिछले महीने एक पारी के दौरान उन्होंने 77 रन बनाए थे फिर भी उन्हें टीम में नहीं चुना गया.

Team India: बल्लेबाज ने दिया बयान

इस पर पृथ्वी शॉ ने कहा कि काफी निराशा में लगातार रन बना रहा हूं, अच्छी मेहनत कर रहा हूं, फिर भी मुझे टीम में नहीं चुना गया है. लेकिन यह भी सही है जब उन्हें लगेगा मैं तैयार हूं तो मुझे खेलने का मौका दिया जाएगा.

उन्होंने बात बढ़ाते हुए कहा कि मुझे चाहे टीम इंडिया में शामिल किया जाएगा बाकी किसी अन्य टीम में मैंने हमेशा अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश की है. मैं हमेशा अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा और अपनी फिटनेस के मानक स्तर को बढ़ाने की कोशिश करूंगा.

Team India: 7-8 किलो कम कर चुके है वजन

सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि मैंने आईपीएल के बाद अलग-अलग चीजों पर काम किया है. लेकिन अपनी फिटनेस पर ज्यादा ध्यान दिया है. पिछले आईपीएल के बाद से मैंने 7 से 8 किलो वजन कम किया है. जिम में पसीना बहाया है, बहुत दौड़ लगाई है. किसी भी मिठाई और कोल्डड्रिंक को हाथ नहीं लगाया. अब मेरे खाने में चीनी बिल्कुल भी नहीं है.

ADELAIDE, AUSTRALIA – DECEMBER 03: Prithvi Shaw of India poses during the India Test squad portrait session on December 03, 2018 in Adelaide, Australia. (Photo by Ryan Pierse/Getty Images)

भारतीय टीम के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने कहा कि हमने अहमदाबाद में कुछ प्रैक्टिस मैच खेले हैं. यहां सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. हमारी टीम के पास अच्छे ऑलराउंडर, बल्लेबाज और गेंदबाज है. मेरे हिसाब से हमारी टीम बहुत मजबूत है.

सहयोगी स्टाफ भी हमारी मेहनत पर काफी काम कर रहे हैं. मैं हमारी टीम के प्रदर्शन को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हूं. इस टीम के सभी खिलाड़ियों ने अच्छे स्तर पर खेला है और अनुभवी भी है.

Durga Pratap

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *