Team India: इस बल्लेबाज के करियर पर मंडरा रहा खतरा!! ये है अंतिम मौका फिर नही मिलेगी टीम इंडिया में जगह

Team India: गुरुवार से शुरू होने वाली दलीप ट्रॉफी में भारतीय दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को नॉर्थ ईस्ट जोन की कप्तानी सौंपी गई है. लेकिन उनके लिए भारत की नेशनल टीम में शामिल होना अभी भी मुश्किल है. दलीप ट्रॉफी में वह अपने खेल के तरीके पर ध्यान देंगे. दलीप ट्रॉफी को पहले की तरह क्षेत्रीय फॉर्मेट में खेला जाएगा और घरेलू क्रिकेट सत्र की शुरुआत इसी के साथ हो रही है.
टीम में शामिल कई मँझे हुए खिलाड़ी
अगर हम वेस्ट जोन की टीम के बारे में बात करें तो उसमें कप्तानी कर रहे अजिंक्य रहाणे के अलावा श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ, राहुल त्रिपाठी, यशस्वी जायसवाल जैसे स्टार बल्लेबाज शामिल है. लेकिन इस बार अजिंक्य रहाणे अपने खेल के तरीके में बदलाव जरूर करेंगे ताकि वह भारतीय नेशनल टीम में जगह बना सकें. मैच शुरू होने से पहले उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि, “मैं सबसे पहले अपना ध्यान वेस्ट जोन की जीत पर देना चाहूंगा. इसके साथ ही मेरे खेल पर भी मुझे ध्यान देना होगा. फिलहाल में अपने पश्चिम जोन की टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं और भविष्य में देखेंगे क्या होता है?”
टीम इंडिया में वापसी का अंतिम मौका
अजिंक्य रहाणे ने नेशनल टीम में वापसी करने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि, “मैं अपने वर्तमान खेल पर ज्यादा ध्यान देना चाहता हूं और ऐसी चीज पर विश्वास करता हूं. चोट से उबर कर वापसी करने के बाद भविष्य के बारे में चिंता ना करते हुए मौजूदा समय पर ध्यान देने की कोशिश कर रहा हूं. मैं अच्छा प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह तैयार हूं.”
मनोज तिवारी भी होंगे मौजूद
पूर्वी टीम में अनुभवी कप्तान मनोज तिवारी के निर्देशन में अनुभवी और युवा खिलाड़ी शामिल है. टीम के अंदर सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन की कमी सबको महसूस होगी. अभिमन्यु फिलहाल न्यूजीलैंड ए के खिलाफ चल रही सीरीज में भारत ए टीम में शामिल है. उत्तर क्षेत्र की टीम में कप्तान मनदीप सिंह के अलावा अंडर-19 वर्ल्डकप जीतने वाले यश ढुल भी टीम का हिस्सा है. इनके अलावा नवदीप सैनी और सिद्धार्थ कौल जैसे अनुभवी बॉलर भी टीम में शामिल है.