यामी गौतम अपने अनोखे अंदाज के साथ सबके सामने आने वाली है। उनकी सस्पेंस थ्रिलर ड्रामा फिल्म ‘A Thursday’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है। इसमें यामी काफी खतरनाक रूप में नजर आ रही हैं हालांकि उनका लुक तो दिखने में नॉर्मल है लेकिन जो एक्सप्रेशन दिए हैं, उससे आपको डर पैदा हो जाएगा।
टीजर की शुरुआत में दिखाया जाता है कि एक कमरे में खिलानों से लेकर केक तक सब नजर आता है, कमरे में सब कुछ बिखरा हुआ है। यह एक किंडरगार्डन जैसा है, बैकग्राउंड में कुछ बच्चों की आवाज आती है जैसे कोई नर्सरी क्लास के बच्चों को ‘ट्विंकल-ट्विंकल’ पोयम सिखाता है। ये आवाज और किसी की नहीं बल्कि यामी गौतम की ही होती है। इसके बाद यामी के चेहरे के एक्प्रेशन आते हैं और एकदम से वो सीन हटने के बाद बुलेट की आवाज आती है जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे। यामी ने इस टीजर को शेयर करते हुए लिखा है, ”मासूमियत का चेहरा इस दिन बदला।”
‘A Thursday’ वैसे तो पहले थियेटर्स में रिलीज होने वाली थी लेकिन अब डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है। फिल्म का ट्रेलर 10 फरवरी को लॉन्च होगा। फिल्म में यामी के साथ डिंपल कपाड़िया, नेहा धूपिया, अतुल कुलकर्णी, माया सराव और करणवीर शर्मा भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म को बेहजाद खंबाटा डायरेक्ट कर रहे हैं जबकि आर.एस.वी.पी मूवीज और ब्लू मंकी फिल्म्स ‘A Thursday’ के निर्माता हैं।
कैसी है फिल्म की कहानी?
यामी गौतम फिल्म में एक इंटेलीजेंट स्कूल टीचर का रोल कर रही हैं हालांकि इस बार उनको ग्रे शेड यानी नेगेटिव किरदार में दिखाया जाएगा। लेकिन क्या वो वाकई में फिल्म की विलेन हैं या नहीं, इस बात को खुलासा फिल्म रिलीज के बाद ही होगा। यामी के कैरेक्टर का नाम नैना जयसवाल है, जो प्ले स्कूल के 16 बच्चों को अगवा कर लेती है। मीडिया और पुलिस नैना को घेर लेती है और उससे सवाल पूछ पूछकर उसे तोड़ देती है। अब वो बच्चे कैसे मिलते हैं और क्या नैना जयसवाल ने ही उन्हें अगवा किया है, इन्हीं सवालों का जवाब ये फिल्म आपको देगी।
यामी गौतम के वर्कफ़्रंट की बात करे तो ‘A Thursday’ के साथ ही यामी गौतम की अपकमिंग फिल्म ‘लॉस्ट एंड दासवी’ भी जल्द रिलीज होगी। उनकी फिल्म ‘भूत पुलिस’ कुछ दिन पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। बता दे की पिछले साल यामी ने मशहूर डायरेक्टर आदित्य धर से शादी की थी।
Video:
View this post on Instagram