बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर और अभिनेत्री अमृता राव की स्टारर फिल्म ‘विवाह आज भी लोगों की पसंदीदा फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में शाहिद की मासूमियत को लोगों ने जितना सराहा, उतना ही अमृता की सादगी ने भी लोगों का दिल छू लिया। फिल्म में शाहिद और अमृता के किरदारों को तो लोगों ने पसंद किया ही, लेकिन उनके साथ नजर आईं अमृता प्रकाश (छुटकी) के किरदार ने भी सबका दिल जीत लिया।
फिल्म में अमृता राव की छोटी बहन छुटकी का किरदार निभाने वाली अमृता प्रकाश ने अपनी बेहतरीन अदाकारी के कारण सभी से प्रशंसा हासिल की। इस फिल्म को रिलीज हुए 15 साल पूरे होने वाले हैं। ऐसे में इन 15 सालों में फिल्म के सभी कलाकारों में कई बदलाव देखने को मिले। लेकिन सबसे ज्यादा बदलाव अमृता राव की बहन छुटकी यानी अमृता प्रकाश के लुक में देखने को मिला। अमृता के इस बदले हुए लुक को देख फैंस भी काफी हैरान रह गए हैं। हाल ही में सामने आई अमृता प्रकाश की कुछ तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।