फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर और एक्ट्रेसेस जोखिम उठाकर काम करते हैं। ऐसे में कई बार ऐसा देखा गया है कि एक्टर्स सीन के दौरान खुद को ही चोट पहुंचा लेते हैं। आज हम अपनी पोस्ट के जरिए आपको बताएंगे ऐसे ही कुछ बॉलीवुड एक्टर्स के बारे में जिन्हें शूटिंग के दौरान चोट का सामाना करना पड़ा।
वरुण धवन
बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन अभी बीते वक्त में ही अपनी फिल्म कुली नंबर वन में देखे गए थे जिसमें उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान नजर आई थी| इस फिल्म का शूट गोवा के एक बीच में चल रहा था इसी दौरान वरुण धवन की एड़ी में गहरी चोट लगी थी।
परिणीति चोपड़ा
बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत और जानी-मानी अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा आने वाले दिनों में बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल पर आधारित एक फिल्म में नजर आई थीं | पर अपनी ऐसी फिल्म की शूटिंग के दौरान परिणीति चोपड़ा थोड़ी सी चोटिल हो गई थी, जिस वजह से उनकी फिजियोथैरेपी कराई गई थी|
फरहान अख्तर
बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर कोड निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा की तूफान फिल्म में देखा गया था, जिसने अपने किरदार को उन्होंने काफी बेहतरीन तरीके से निभाया था| पर इस फिल्म की शूटिंग के दौरान, फरहान अख्तर को अपने दाहिने हाथ में चोट आ गई थी, जिसमें अधिक दर्द तो नहीं होता है लेकिन झुंझलाहट आज भी महसूस होती है
दिशा पटानी
हॉलीवुड की बेहद हॉट और ग्लैमरस एक्ट्रेस दिशा पाटनी अभी बीते वक्त में ही रिलीज हुई फिल्म मलंग में नजर आई थी| बता दे, दिशा पाटनी अपनी मूवी की शूटिंग के दौरान फिल्म के सेट पर घायल होकर बेहोश हो गई थी| हालांकि तुरंत ही उन्हें आवश्यक उपचार प्रदान किया गया था|इसके अलावा दिशा पाटनी को फिल्म भारत के सेट पर घुटने में चोट की वजह से घायल हुईं थीं।
सिद्धार्थ मल्होत्रा
अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा को अपनी बीते वक्त में ही रिलीज हुई फिल्में मरजावां के दौरान हाथ में गहरी चोट आ गई थी क्योंकि एक सीन के लिए उन्हें आग के बीच में से निकलना था।
आलिया भट्ट
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर काफी चर्चाओं में चल रही है| आपकी जानकारी के लिए बता दें, आलिया भट्ट को अपनी इस फिल्म की शूटिंग के दौरान पैर में काफी चोट आ गई थी इस वजह से उन्हें क्लीनिक के बाहर बैसाखी के सहारे चलते हुए देखा गया था|
जॉन अब्राहम
हिंदी फिल्म जगत के बेहतरीन एक्शन अभिनेता जॉन अब्राहम अपने फिल्मों में अक्सर ही दमदार एक्शन और स्टंट सींस को करते हुए नजर आते हैं| जॉन अब्राहम को अपनी फिल्म बाटला हाउस में भी कई शानदार एक्शन सींस करते हुए देखा गया था जिसमें से एक सीन की शूटिंग के दौरान जॉन अब्राहम को काफी चोट आ गई थी|