आज इन सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा हो सकती थीं दिव्या भारती, पर अधूरी रह गई ख्वाहिश

Shilpi Soni
4 Min Read

कहा जाता है कि सफलता की कोई उम्र नहीं होती है। कुछ सितारे ऐसे भी हुए हैं जिन्होंने बेहद छोटी उम्र में बड़ा नाम कमाया है। आज दिव्या भारती  जीवित होती तो उनका यह 48 वां जन्मदिन होता। छोटी सी उम्र में उन्होंने एक बड़ा मुकाम हासिल किया था। 17 साल की उम्र में तेलुगु फिल्म ‘बोबिली राजा’ (1990) से करियर की शुरुआत करने वाली दिव्या ने महज 3 साल में करीब 21 फिल्मों में काम किया था, जिनमें से 13 बॉलीवुड की थीं।

दिलचस्प, बात ये है कि इनमें से ज्यादातर फिल्में हिट रहीं। दिव्या के पास एक से बढ़कर एक फिल्मों के ऑफर थे लेकिन असमय मृत्यु के कारण वो फिल्में पूरी नहीं हो सकी। आइए एक नजर डालते हैं दिव्या भारती की अधूरी फिल्मों के बारे में :

लाडला- अनिल कपूर स्टारर फिल्म ‘लाडला’ की आधी से ज्यादा शूटिंग पूरी हो चुकी थी। दिव्या की डेथ के बाद इस फिल्म के लिए फौरन श्रीदेवी को साइन किया गया। ‘लाडला’ बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट रही। विजपथ-बॉलीवुड में दिव्या भारती का स्टारडम लोगों के सिर चढ़ कर बोलता था इसलिये हर बड़ा डायरेक्टर उन्हें अपनी फिल्म में लेना चाहता था। ऐसा कहा जाता है कि ‘विजयपथ’ में पहले दिव्या को ही साइन किया गया था।

Must Read: आमिर खान की वो हरकत जिससे टूट गई थी दिव्या भारती, सलमान खान का मिला था सहारा

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *