कहा जाता है कि सफलता की कोई उम्र नहीं होती है। कुछ सितारे ऐसे भी हुए हैं जिन्होंने बेहद छोटी उम्र में बड़ा नाम कमाया है। आज दिव्या भारती जीवित होती तो उनका यह 48 वां जन्मदिन होता। छोटी सी उम्र में उन्होंने एक बड़ा मुकाम हासिल किया था। 17 साल की उम्र में तेलुगु फिल्म ‘बोबिली राजा’ (1990) से करियर की शुरुआत करने वाली दिव्या ने महज 3 साल में करीब 21 फिल्मों में काम किया था, जिनमें से 13 बॉलीवुड की थीं।
दिलचस्प, बात ये है कि इनमें से ज्यादातर फिल्में हिट रहीं। दिव्या के पास एक से बढ़कर एक फिल्मों के ऑफर थे लेकिन असमय मृत्यु के कारण वो फिल्में पूरी नहीं हो सकी। आइए एक नजर डालते हैं दिव्या भारती की अधूरी फिल्मों के बारे में :
लाडला- अनिल कपूर स्टारर फिल्म ‘लाडला’ की आधी से ज्यादा शूटिंग पूरी हो चुकी थी। दिव्या की डेथ के बाद इस फिल्म के लिए फौरन श्रीदेवी को साइन किया गया। ‘लाडला’ बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट रही। विजपथ-बॉलीवुड में दिव्या भारती का स्टारडम लोगों के सिर चढ़ कर बोलता था इसलिये हर बड़ा डायरेक्टर उन्हें अपनी फिल्म में लेना चाहता था। ऐसा कहा जाता है कि ‘विजयपथ’ में पहले दिव्या को ही साइन किया गया था।
Must Read: आमिर खान की वो हरकत जिससे टूट गई थी दिव्या भारती, सलमान खान का मिला था सहारा
अंगरक्षक-ये फिल्म भी पहले दिव्या भारती को ऑफर हुई थी, लेकिन वो फिल्म की शूटिंग पूरी करतीं इससे पहले ही उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। दिव्या भारती को ऑफर हुई ये फिल्म भी सुपरहिट साबित हुई थी।
मोहरा-छोटी सी उम्र में दिव्या भारती अपने टैलेंट से कई बड़ी एक्ट्रेसेस को टक्कर दे रहीं थीं। इसलिये ‘मोहरा’ फिल्म में उन्हें अक्षय कुमार के ओपोजिट चुना गया था, लेकिन बाद में यह फिल्म रवीना टंडन की झोली में आ गिरा।
Must Read: दिव्या भारती की मौत से जुड़े ये 6 तथ्य बहुत कम लोग जानते हैं!
कर्तव्य-इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस का रोल जूही चावला ने प्ले किया था, जो कि पहले दिव्या भारती निभाने वाली थीं। दिव्या भारती के जाने के बाद जूही चावला को यह रोल मिल गया। आंदोलन-इस फिल्म के लिए पहली पसंद दिव्या भारती थीं लेकिन असमय मौत के कारण बड़े पर्दे पर इस फिल्म में दिव्या भारती नजर नहीं आईं। दिव्या भारती की मौत के बाद उनका रोल ममता कुलकर्णी ने निभाया था।
दिलवाले-दिलवाले फिल्म में रवीना टंडन अपने बेहतरीन काम से लोगों पर गहरी छाप छोड़ती दिखीं। पर आपको बता दें कि ये फिल्म भी पहले दिव्या को मिली थी। उनकी डेथ के बाद ये रोल रवीना टंडन को ऑफर किया गया। कहा जाता है कि अगर आज दिव्या भारती जिंदा होतीं, तो कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों का हिस्सा होतीं। अपनी खूबसूरती और अदाकारी से उन्होंने इतनी शोहरत पा ली थी, जिसे पाने के लिये लोगों को सालों लग जाते हैं। यही वजह है कि उन्हें कभी यादों से भुलाया नहीं जा सकेगा।
Must Read: फिल्मी कहानी से कम नहीं थी दिव्या भारती संग साजिद नाडियाडवाला की लव स्टोरी, छिपकर की थी शादी?