बॉलीवुड से अक्षय कुमार का नाता काफी पुराना है और उन्होंने अपने पुरे करियर में एक से बढ़ के एक हिट फिल्मे दी है और आज भी उनकी फिल्मे हिट होती आ रही है। अक्षय कुमार अपनी बैक टू बैक फिल्मो और अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते है। उन्होंने बॉलीवुड में कई फिल्मे की है और कर भी रहे है ।लोगो के बीच अक्षय कुमार देशभक्ति भरी फिल्मो के लिए पहचान बना रहे है तो वहीँ कॉमेडी फिल्मो में भी वो दर्शको को हंसा कर लोटपोट कराने में माहिर है।
अक्षय कुमार को अगर मोस्ट वर्सेटाइल एक्टर भी कहा जाये तो कोई गलती नहीं होगी।साल 1999 में आयी अक्षय की फिल्म ‘जानवर’ के बारे में तो सभी जानते है। इस फिल्म में अक्षय को खूब वाहवाही मिली थी।उस समय ये फिल्म अक्षय के जीवन में महत्वपूर्ण कदम साबित हुयी थी, क्योंकि उस दौर में उनकी फिल्मे सही नहीं जा रही थी और उस दौरान इस फिल्म का हिट होना एक बहुत बड़ी उपलब्धि था।
इस फिल्म से अक्षय के करीयर का ग्राफ फिर से ऊँचा हो गया।आपको याद होगा अक्षय की फिल्म जानवर में एक बच्चे ने राजू का किरदार निभाया था, जो की फिल्म में अक्षय का बेटा बना था।आपकी जानकारी के लिए बता दे उस बच्चे का असली नाम आदित्य कपाड़िया है, और अब वह काफी बड़ा हो चूका हैं ।
आदित्य कपाड़िया ने बॉलीवुड में बाल कलाकार के रूप में एंट्री ली थी और उन्होंने कई फिल्मे की है, साथ ही कई टीवी सीरियल्स में भी वो नजर आ चुके है। वैसे अब वो फिर से बड़े परदे पर एंट्री की कोशिश में है।आदित्य ने अपने बाल कलाकार के रूप में करियर की शुरुआत टीवी सीरियल ‘जस्ट मोहब्बत’ से की थी।
इसके साथ ही उन्होंने उस जमाने में बच्चो के फेवरेट सीरियल्स जैसे ‘शाका लाका बूम बूम’ और ‘सोन परी’ में भी काम किया है। इसके अलावा उन्होंने और भी कई सीरियल में काम किया है उन्होंने कुछ फिल्मो में भी काम किया है, जैसे ‘जानवर’, ‘हरी पुत्तर’, ‘इक्कीस तोपों की सलामी’। वैसे अभी तक फिल्मो के मामले में वो कुछ कमाल नहीं दिखा पाए है, लेकिन जल्द ही वो किसी फिल्म में नजर आ सकते है।