सतीश कौशिक अपनी पहली फिल्म में ऐसे दीखते थे , देखे अनदेखी तस्वीरें कैसे जीरो से हीरो बने

Smina Sumra
3 Min Read

Satish kaushik:अभिनेता-फिल्म निर्माता Satish kaushik का गुरुवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके दोस्त और सहयोगी अनुपम खेर ने उनके आकस्मिक निधन की खबर ट्विटर पर साझा की।

उन्होंने अपना ट्वीट हिंदी में शेयर किया,”मुझे पता है” मृत्यु इस दुनिया का अंतिम सत्य है! लेकिन मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि अपने जिगरी दोस्त #सतीशकौशिक के बारे में ये बात मैं जीते जी लिखूंगा। 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक लगा फुल स्टॉप !! आपके बिना जीवन पहले जैसा नहीं रहेगा सतीश! शांति!” उन्होंने सतीश कौशिक के साथ अपनी एक तस्वीर भी पोस्ट की।

इस खबर के सामने आने के बाद से लोगों ने श्रद्धांजलि देने और उनके निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया है। ट्विटर पर #SatishKaushik, #RIPSir और रेस्ट इन पीस भी ट्रेंड कर रहे हैं। लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दिखाने के लिए अलग-अलग पोस्ट शेयर कर रहे हैं।
चलिए हम आपको यहां पर सतीश कौशिक की कुछ रेर फोटोस (Satish kaushik Rare Photos) बता रहे हैं।

करियर की शुरुआत

IMAGE COURTESY BOLLYWOOD HUNGAMA

NSD और FTII के पूर्व छात्र रहे Satish kaushik (Satish kaushik Rare Photos) ने थिएटर कलाकार के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी।

परिवार


Image courtesy India TV news

स्वर्गीय अभिनेता Satish kaushik ने 1985 में शादी शशि से शादी की थी। 2 साल के बाद ही उन्होंने अपने एक लौटते बेटी को खो दिया।

कपल ने 2012 में सरोगेसी के जरिए एक बेटी के पेरेंट्स बने।

एक्टिंग डेब्यु

Image courtesy : Twitter Satish Kaushik

अभिनेता Satish kaushik ने साल 1983 में रिलीज हुई फिल्म जाने भी दो यारो से अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत की थी।

डायरेक्टर डेब्यू

Image courtesy: Free Press Journal

Satish kaushik ने साल 1993 में डायरेक्टर के तौर पर रूप की रानी चोरों का राजा फिल्म को निर्देशित किया था।

डायरेक्टर के तौर पर सक्सेस
Image courtesy : Twitter

Satish kaushik ने डायरेक्टर के तौर पर फिल्म तेरे नाम और हम आपके दिल में रहते हैं जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया।

लास्ट फिल्म

Image courtesy : Twitter

Satish kaushik को एक्टिंग करते हुए सबसे अंतिम बार छत्रीवाली में देखा गया था इसके अलावा वह कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी में भी आखरी बार बड़े पर्दे पर नजर आएंगे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *