Tina Dutta Relationship : छोटे पर्दे में “उतरन” सीरियल से फेमस हुईं टीना दत्ता ( tina dutta serial ) को हर कोई जानता है. वह इस सीरियल से घर-घर में फेमस हो चुकी हैं और अपने अभिनय से उन्होंने लोगों के दिलों में जगह बना ली है. फिलहाल वह बिग बॉस के घर में शालीन भनोट के साथ अपने रिश्ते को लेकर काफी चर्चा में हैं. यूं तो आज वह काफी अच्छी लाइफ जीती हैं.
उनके पास किसी चीज की कोई कमी नहीं है लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उन्हें आर्थिक तंगी ( tina dutta relationship status ) का सामना करना पड़ा था.
टीना ने अपनी मेहनत से काफी नाम कमाया है. केवल हिंदी सीरिअल ( tina dutta hindi serial ) ही नहीं बल्कि उन्होंने बंगाली सीरियल ( tina dutta bangali serial ) भी किए हैं.
उन्होंने छोटी सी उम्र से ही एक्टिंग करना शुरू कर दिया था. यहां तक कि बिग बॉस के घर में भी उन्हें शिव ठाकरे के साथ बातचीत ( tina dutta conversation with shiv thakre in bigboss house ) करते हुए देखा गया था कि कैसे उन्होंने अपने करियर को उड़ान दी.
अपनी क्यूटनेस के कारण उन्हें आठवीं क्लास से ही काफी प्रोजेक्ट मिलने लगे थे लेकिन उस वक्त उनके माता-पिता आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे. उनके पास इतने पैसे नहीं थे कि वह फ्लाइट की टिकट भी बुक कर सकें इसलिए वह कभी ऑडिशन देने नहीं जा पाईं.
टीना की नेटवर्थ ( tina dutta networth ) की बात करें तो वह लगभग ₹65 करोड़ है. वह बिग बॉस में हर हफ्ते कम से कम 7 से ₹8 लाख रुपये चार्ज करती हैं.
उनके फैशन स्टाइल का भी कोई जवाब नहीं है. लोग उनके खूबसूरत चेहरे को काफी पसंद भी करते हैं.
Read More :
जानिए बॉलीवुड के चॉकलेट बॉय कहे जाने वाले कार्तिक आर्यन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें