Bollywood Singer And Music Composer Shankar Mahadevan : शंकर महादेवन भारत के जाने-माने प्रसिद्ध संगीतकार हैं. शंकर महादेवन ( shankar mahadevan ) ज्यादातर अकेले नहीं दिखते उनका एक स्पेशल ट्रायो ( shankar mahadevan trio group ) ग्रुप है जिसमें शंकर, एहसान और लॉय तीनों दोस्त जमकर काम करते हैं. आपको बता दें शंकर महादेवन कई बार बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवॉर्ड ( shankar mahadevan award ) भी जीत चुके हैं. वह एक ऑनलाइन म्यूजिक अकैडमी ( shankar mahadevan music academy ) चलाते हैं जिसके द्वारा वह दुनिया भर के लोगों को प्रशिक्षित करते हैं.
आपको बता दें शंकर महादेवन का जन्म एक तमिल परिवार में हुआ था. वह मुंबई के चेंबूर से ताल्लुक रखते हैं. शंकर महादेवन को बचपन ( shankar mahadevan childhood ) से ही संगीत के प्रति काफी लगाव रहा है. बहुत छोटी सी उम्र से ही उन्होंने कर्नाटक संगीत सीखना शुरू कर दिया था.
भारतीय संगीत के लिए उनकी रुचि बचपन से ही रही थी. यह जानकर भी आश्चर्य होगा कि महज 5 साल की उम्र में ही शंकर महादेवन वीणा बजाना सीख गए थे. बचपन से ही मां सरस्वती की कृपा उन पर काफी बरस रही थी.
शंकर महादेवन ने अपनी शुरुआती स्कूली पढ़ाई ( shankar mahadevan education ) चेंबूर से ही पूरी की है. उसके बाद यह इलेक्ट्रिक इंजीनियर से स्नातक करने चले गए. इतना ही नहीं उन्हें हिंदी भाषा के अलावा तमिल, मराठी, तेलुगू आदि भाषाओं का भी ज्ञान है.
शंकर महादेवन के संघर्ष ( shankar mahadevan career ) के दौरान उनको फिल्म में एक गाना गाने का मौका मिला था. उनका एक एल्बम इतना हिट हुआ कि बॉक्स ऑफिस पर उनको पहचान मिलने लगी. उनके पास काफी ऑफर आने लगे. धीरे-धीरे करके उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक ट्रायो बना लिया.
आपको बता दें कि शंकर महादेवन को उनका पहला पुरस्कार ए आर रहमान के साथ मिला था. फिलहाल वह ज़ी टीवी के रियलिटी शो सारेगामापा ( shankar mahadevan in saregamapa ) में बतौर जज नजर आ रहे हैं. इससे पहले वह स्टार प्लस पर भी एक म्यूजिकल रियलिटी शो में जज बन चुके हैं.
उनकी सिंगिंग अकैडमी काफी ज्यादा अच्छी चल रही है. इस एकेडमी में वह काफी ऐसे लोगों को भी प्रशिक्षित करते हैं जिनके पास पैसे की उचित व्यवस्था नहीं होती है.
Read More :
बॉलीवुड के पार्श्व गायक और संगीत निर्देशक अंकित तिवारी के जीवन के बारे में जानिए कुछ दिलचस्प बातें