John Abrahim : अपनी फिटनेस से सभी को चौंका देने वाले जॉन इब्राहिम ( john abrahim ) को आप सभी जानते होंगे. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक एक्टर के तौर पर नहीं बल्कि मॉडल के तौर पर की थी लेकिन किस्मत का क्या पता, वह कब किसको कहां ले जाए. इसी तरह उनकी किस्मत उन्हें मॉडलिंग से एक्टिंग में ले आयी. उन्होंने फिल्म पाने के लिए काफी मेहनत की थी.
उस समय फिल्मों में रोल पाने के लिए जॉन इब्राहिम ( john abrahim life ) को काफी संघर्ष करना पड़ता था. उन्हें पहली फिल्म “जिस्म” मिली जो बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई ( john abrahim family ) लेकिन इस फिल्म से जॉन इब्राहिम की किस्मत बदल गई. जॉन इब्राहिम को लोगों ने इतना प्यार दिया कि उन्हें एहसास हो गया कि वह एक्टिंग के लिए ही बने है.
साल 2004 में फिल्म “धूम” रिलीज हुई. इस फिल्म में जॉन इब्राहिम को एक नेगेटिव रोल दिया गया था. इस रोल से जॉन इब्राहिम ने एक मुकाम बना लिया और रातों-रात एक बहुत बड़े स्टार बन गए. हालांकि धीरे-धीरे कॉमेडी फ़िल्मों की ओर मुड़ गए.
उनकी हंक वाली छवि को नजर लग चुकी थी. एक बार फिर साल 2009 में फिल्म “न्यूयॉर्क” रिलीज की गई. जिसमें उनके साथ कैटरीना कैफ थीं. इस फिल्म में जॉन इब्राहिम को ( john abrahim career ) काफी तारीफ मिली थीं.
जॉन इब्राहिम का जन्म 17 दिसंबर 1972 को हुआ था. वह एक पारसी परिवार से संबंध रखते हैं. उनकी शिक्षा स्कॉटिश स्कूल से हुई है.
जॉन इब्राहिम बचपन से ही काफी होनहार थे. उन्हें पढ़ने लिखने का बहुत ज्यादा शौक था. उन्होंने जय हिंद कॉलेज से इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन किया था लेकिन उन्हें आगे और पढ़ाई करनी थी. इसलिए उन्होंने MBA पूरा किया लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.
पढ़ाई के दौरान उन्होंने मॉडलिंग भी शुरू कर दी और धीरे-धीरे किस्मत उन्हें एक्टिंग की दुनिया में ले आयी.
Read More :
यह थी काजोल के जीवन की अनसुनी दास्तान, जिसे सुनकर आप भी रह जाएंगे हैरान