स्वतंत्रता दिवस पर मिठाईवाले के ऑफर ने जिता दिल, सैनिकों के लिए आजीवन 50% डिस्काउंट

स्वतंत्रता दिवस पर मिठाईवाले के ऑफर ने जिता दिल, सैनिकों के लिए आजीवन 50% डिस्काउंट

Independence Day 2022:देश की आजादी के 75 साल पूरी होने के मौके पर आज पूरा देश में की खुशियां मनाई गई। स्वतंत्रता दिवस के पर्व को खास बनाने के लिए प्रधानमंत्री ने हर घर तिरंगा अभियान (har ghar tiranga) के तहत देशवासियों से अपने घरों पर 13 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक जो राष्ट्रध्वज फहराने की अपील भी की थी। वही देशवासियों पर भी इस अपील का गहरा असर पड़ा था। कुछ लोगों ने 13 अगस्त से पहले अपने घरों और शहर, गली और मोहल्लों में राष्ट्रध्वज फहरा दिए थे।

जवानों के लिए आजीवन 50% डिस्काउंट

गुजरात के सूरत शहर के एक दुकानदार(sweets shop in surat) ने प्रधानमंत्री की अपील को और स्वतंत्रता दिवस को और भी खास बना दिया है। हर घर तिरंगा अभियान (har ghar tiranga) से प्रभावित हुए इस मिठाई की दुकान वाले से अपने ग्राहकों को दिल जीतने वाला ऑफर पेश किया है। मिठाई वाले की इस ऑफर कि हर कोई तारीफ कर रहा है। दरअसल इस मिठाई वाले ने अपने विशेष ऑफर का ऐलान करते हुए कहा है कि उनकी दुकान पर अब से भारतीय सेना के सभी जवानों को 50% डिस्काउंट दिया जाएगा। ऑफर की सबसे बड़ी बात यह है कि यह डिस्काउंट स्वतंत्रता दिवस के लिए नहीं बल्कि आजीवन दिया जाएगा।

सूरत के इस दुकानदार (sweets shop in surat) की दुकान की थीम की सजावट भी स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2022) के आधार पर ही की गई है। मीडिया कर्मियों से बात करते हुए दुकानदार ने कहा कि प्रधानमंत्री की हर घर तिरंगा अभियान (har ghar tiranga) की पहल को देखकर उन्होंने अपनी दुकान को तिरंगों से सजाया था। आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Amrit mahotsav) को और भी ताकत देने के लिए उन्होंने देश के जवानों के लिए इस अनोखे ऑफर की घोषणा की थी। उन्होंने आगे कहा कि अब से अगर कोई भी जवान उनकी दुकान पर आएगा तो उन्हें मिठाई की खरीदारी पर 50% छूट दी जाएगी।

रिटायर सैनिकों के लिए भी प्रावधान

दुकानदार (sweets shop in surat) कहा कि उनका ये शानदार ऑफर थल सेना, नौसेना और वायुसेना के अधिकारियों के साथ ही उन सभी वीर सैनिकों के लिए भी भी है, जो रिटायर हो चुके हैं। इस दुकानदार के इस अनोखे कदम की हर कोई तारीफ कर रहा है।

Smina Sumra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *