Rohit Sharma: कल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला T20 मुकाबला खेला गया था. इस मुकाबले में भारत ने आठ विकेट से साउथ अफ्रीका को करारी शिकस्त दी है. लेकिन रोहित शर्मा का कहना है कि इस पिच पर खेलना आसान नहीं है. लेकिन लगातार विकेट लेने के कारण उनकी टीम जीतने में कामयाब रही. जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने दो खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की.
Rohit Sharma: रोहित ने दिया ये बयान
मैच समाप्त होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि, “इस तरह के मुकाबलों में हमें काफी कुछ सीखने को मिलता है. इस बात का पता था कि इस मैदान पर गेंदबाजों को काफी मदद मिलेगी और पूरे समय नमी बनी रहेगी.”
कप्तान ने कहा कि, “धूप ना होने के कारण शॉट लगाने में परेशानी आ रही थी और दोनों टीमें बराबर खेल रही थी. लेकिन इस मौके पर हमने लगातार विकेट लिए और मैच का रुख पलट दिया.”
Rohit Sharma: इन खिलाड़ियों की तारीफ की
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने आगे बात करते हुए कहा कि, तेज गेंदबाजों अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर ने काफी शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने इस पिच का पूरा फायदा उठाया है.
हमें पहले से पता था कि पिच पर 107 रन का लक्ष्य भी मुश्किल से खड़ा हो पाएगा. हमने शुरुआती समय में 2 विकेट गंवा दिए थे लेकिन सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल की साझेदारी कमाल की थी. इन दोनों की वजह से हम जीतने में कामयाब रहे.
Rohit Sharma: बल्लेबाजों पर लगाया हार का इल्जाम
दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बुवामा ने इस हार का ठीकरा बल्लेबाजों के सिर पर बोलते हुए कहा कि, “अगर देखा जाए तो हम बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे हैं. हम स्थिति के अनुरूप बल्लेबाजी करने में कामयाब नहीं हुए. जबकि भारत के बल्लेबाजों ने ऐसा कर दिखाया. हमारी टीम के गेंदबाजों ने काफी कोशिश की, लेकिन हमारे बल्लेबाजों ने उन्हें कोई बड़ा लक्ष्य नहीं दिया.”