Viral Video : मेट्रो वाले शहरों में सुबह जल्दी से लेकर देर रात तक लोग मेट्रो में ही सफर करते हैं. यहां वहां आने जाने या ऑफिस से घर आने और घर से ऑफिस जाने के लिए भी लोग मेट्रो का इस्तेमाल करते हैं. इसलिए मेट्रो में ट्रैवल करते समय उन्हें काफी कुछ दिखाई पड़ता है. कभी सीट को लेकर मारामारी तो कभी हंसी मजाक और कभी रोमांस वाला सीन तो कभी झगड़ा यह सभी मेट्रो में चलता ही रहता है.
लेकिन आजकल सोशल मीडिया के समय में मेट्रो में यात्रा करने वाले लोग इंस्टाग्राम पर रील बनाकर अपने अकाउंट पर डालते रहते है. कुछ-कुछ नौका ऐसे होते हैं जो अनोखे और अतरंगी स्टाइल में इंस्टाग्राम पर रील बनाकर शेयर करते है. कुछ समय पहले एक लड़का तो लिया और बनियान पहनकर मेट्रो में चढ़ गया था और अब उसी लड़के ने एक बार फिर मेट्रो में चढ़कर ऐसी रील बनाई है कि जिसे देखकर लोग हैरान रह गए है. ऐसा करने के लिए लोग इसकी तारीफ भी कर रहे हैं और इसके विश्वास दाग भी दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोगों के अलग-अलग तरह के कमेंट इन इंस्टाग्राम रील्स पर आते रहते हैं.
Viral Video: सर्दियों में सिंगल लड़के
ये वीडियो mohitgaur नाम के लड़के ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसके साथ उसने कैप्शन में लिखा है, ‘सर्दियों में सिंगल लड़के.’ इस रील को अब तक 94 हजार से ज्यादा लोग देख चुके है और 6000 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके है. इस पर कमेंट करते हुए लिखा है अगली बार बेड लेकर चले जाना. दूसरे ने कमेंट किया ‘वाह भाई तुम तो बड़े vloger बन गए हो. तीसरे ने हाथ जोड़ने वाले इमोजी के साथ लिखा, ‘बस करो भाई… बस.’ इस वीडियो को देखने के बाद आप क्या कहना चाहेंगे? वो वीडियो जो बस, ट्रेन और मेट्रो जैसे पब्लिक प्लेस पर बनाये जा रहे है.
View this post on Instagram
Viral Video: मेट्रो में लगाया बिस्तर
आप इस इंस्टाग्राम रील में एक लड़का मेट्रो में चढ़ता है और वह खाली सीट को देखकर उसके पास चला जाता है. इसके बाद वह तकिया उस पर रख कर लेट जाता है. इतना ही नहीं इसके बाद वो है चादर ओढ़ कर सो जाता है. वह मेट्रो की सीट पर इस तरह से सो रहा है जैसे कि आवारा उसके घर का बेड हो. आसपास में बैठे यात्री यह सब देखकर हैरान रह जाते हैं. उन्हें समझ में ही नहीं आता कि आखिरकार यह लड़का क्या कर रहा है? लड़के की इस हरकत को देखकर आसपास के कुछ व्यक्ति हंसने लगते हैं और कुछ लोग उसका वीडियो निकालने लग जाते हैं.
Viral Video: तौलिया बनियान में की थी यात्रा
इस वीडियो से कुछ दिन पहले भी इसी ‘mohitgaur’नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया था. उस वीडियो में वह लड़का तौलिया और बनियान पहनकर मेट्रो में इधर-उधर घूम रहा है. इस वीडियो के साथ उसने कैप्शन में लिखा था कि, ‘टंकी में पानी खत्म हो गया है. आज मैं ऑफिस में जाकर नहा लूंगा.’ इस वीडियो को देखने के बादलोग हंसने पर मजबूर हो गए थे. इस लड़के के वीडियो वायरल होने के बाद कुछ लोग उसके आत्मविश्वास की सराहना कर रहे हैं. इसके साथ ही वह लड़के को इस तरह के वीडियो बनाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं.
View this post on Instagram